
ChatGPT को लॉन्च हुए ज्यादा समय नहीं हुआ है, लेकिन अब इस टूल ने वो कर दिखाया, जो बड़े-बड़े एआई टूल नहीं कर पाए। दरअसल, चैट जीपीटी टूल का यूजरबेस एक महीने के भीतर 100 मिलियन के आकड़े को पार कर गया है। खास बात यह है कि इस टूल ने यह रिकॉर्ड बहुत कम समय में बनाया है।
UBS की रिपोर्ट के अनुसार, जनवरी में ChatGPT का एक्टिव यूजर बेस हर दिन 13 मिलियन था, जो पिछले महीने यानी दिसंबर की तुलना में दोगुना अधिक था। रिपोर्ट में आगे कहा गया कि यह पहला ऐसा ऐप है, जिसके यूजर बेस में इतना बड़ा उछाल देखने को मिला है।
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि चैट जीपीटी एआई टूल को पिछले साल नवंबर में पेश किया गया था। कंपनी का एआई टूल आर्टिकल लिखने से लेकर कविताएं लिखने तक में सक्षम है। इसके अलावा यह एआई जोक्स भी क्रिएट कर सकता है। वहीं, इस एआई सॉफ्टवेयर से गूगल के सर्च सिस्टम को कड़ी टक्कर मिलेगी।
ओपन एआई ने हाल ही में अपने यूजर्स के लिए चैट जीपीटी के नए पेड सब्सक्रिप्शन प्लान को पेश किया है। इसकी कीमत 20 डॉलर (करीब 1,643 रुपये) महीना है। इसमें यूजर्स को फास्ट रिस्पोंस और नॉर्मल एक्सेस के साथ कई सारे नए फीचर मिलेंगे। कंपनी ने कहा कि हम इस समय कम कीमत वाले प्लान्स तैयार करने की योजना बना रहे हैं, जिससे ज्यादा से ज्यादा यूजर इससे जुड़ सकें।
कंपनी ने आगे कहा कि हम प्लेटफॉर्म को बेहतर बनाने के लिए डेवलपर्स के साथ मिलकर भी काम कर रहे हैं। फिलहाल, यह अमेरिकी यूजर्स के लिए उपलब्ध है। उम्मीद है कि कंपनी इसे जल्द अन्य देशों के यूजर्स के लिए रोलआउट करेगी।
कंपनी के मुताबिक, ChatGPT का फ्री वर्जन अब भी यूजर्स के लिए उपलब्ध है। यूजर्स अपनी जरूरतों के अनुसार इस प्लेटफॉर्म का उपयोग कर सकते हैं।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Ajay Verma
Select Language