22 Aug, 2025 | Friday
ट्रेंडिंग : रिचार्ज प्लानInstagramAmazon Offerटिप्स एंड ट्रिक

Microsoft इस सप्ताह ला रहा है ChatGPT-4, Text को वीडियो में बदल सकेगा AI chatbot

Microsoft ने ChatGPT को लेकर भारी निवेश किया है। हाल ही में कंपनी ने अपने सर्च इंजन Bing में चैटजीपीटी को शामिल किया था और उसके बाद उसमें कई नए फीचर्स देखे को मिले।

Published By: Rohit Kumar

Published: Mar 14, 2023, 04:39 PM IST

ChatGPT

Story Highlights

  • Microsoft जर्मनी के CTO ने कहा है कि नया ChatGPT इस सप्ताह होगा लॉन्च।
  • उन्होंने कहा है कि उनके पास 'multimodal models' हैं।
  • यह मॉडल टेक्स्ट को ऑडियो, वीडियो और इमेज आदि में बदल सकेंगे।

Microsoft इस सप्ताह आर्टिफिशियल इंटेलीजेंट पर आधारित नया चैटबॉट लॉन्च करने जा रहा है। इसका नाम ChatGPT-4 हो सकता है। यह सिस्टम एक इंसान की तरह टेक्स्ट को वीडियो, ऑडियो और फोटो में आदि में बदल सकेगा। माइक्रोसॉफ्ट के एग्जीक्युटिव ने बताया है कि ChatGPT के नेक्स्ट वर्जन पर से पर्दा इस सप्ताह के मध्य में उठाया जा सकता है।

माइक्रोसॉफ्ट ने ChatGPT को लेकर भारी निवेश किया है। हाल ही में कंपनी ने अपने सर्च इंजन Bing में चैटजीपीटी को शामिल किया था और उसके बाद उसमें कई नए फीचर्स देखे को मिलते थे, जिसमें कंटेंट को संक्षिप्त रूप में बदलने की काबिलियत मौजूद है। माइक्रोसॉफ्ट द्वारा शेयर किए गए वीडियो में इसकी काबिलियत को भी दिखाया जा चुका है।

गुरुवार को हो सकता है लॉन्च

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, माइक्रोसॉफ्ट गुरुवार को ChatGPT का अपडेट वर्जन लॉन्च कर सकता है। माइक्रोसॉफ्ट जर्मनी के Andreas Braun के मुताबिक, इसमें Multimodal models देखे जाएंगे। इसका मतलब है कि टेक्स्ट कंटेंट को मल्टीपल फॉर्मेट में बदला जा सकता है। इसमें ऑडियो, फोटो और वीडियो फॉर्मेट शामिल हैं।

कैसे ट्रेन किया एडवांस वर्जन को

OpenAI का करना है कि ChatGPT मॉडल्स को मशीन लर्निंग तकनीक की मदद से ट्रेन किया गया है। इसका नाम Reinforcement Learning from Human Feedback (RLHF) है। यह चैटबॉट बातों का जवाब भी दे सकेगा। साथ ही यह सवाल पूछते ही उसका जवाब भी दे सकता है, जो एलेक्सा और गूगल वॉयस असिस्टेंट जैसा फीचर है, लेकिन यह उनके काफी एडवांस तरीके से काम करेगा।

TRENDING NOW

ChatGPT में है ढेरों प्रकार का डाटा

ChatGPT में एक भाषा का ढेर सारा कंटेंट भरा गया है, ताकि यह इंसान की तरह टेक्स्ट को लेकर प्रतिक्रिया कर सके। इसके साथ उस टेक्स्ट को अलग-अलग फॉर्मेट में कंवर्ट कर सके। माइक्रोसॉफ्ट ने मौजूदा वर्जन को बीते नवंबर में पेश कर चुकी है और वह GPT3.5 वर्जन है। इसमें भी ढेरों प्रकार की सुविधाएं मौजूद हैं। डेली मेल की रिपोर्ट के मुताबिक, GPT3.5 वर्जन का इस्तेमार करके कई लोग एग्जाम पास कर चुके हैं। इसके अलावा सॉफ्टवेयर और रिलेशनशिप एडवाइस आदि ले चुके हैं।

टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।

Author Name | Rohit Kumar

Select Language