15 Aug, 2025 | Friday
ट्रेंडिंग : रिचार्ज प्लानInstagramAmazon Offerटिप्स एंड ट्रिक

CES 2025: LG ने पेश की 2025 OLED evo TV सीरीज, मिल रहे कई धामकेदार फीचर्स

CES 2025 में कई बेहतरीन डिवाइस पेश किए जा रहे हैं। LG ने भी इस इवेंट में अपनी 2025 OLED evo TV सीरीज से पर्दा उठा दिया है। इसे कई अपग्रेड के साथ लाया गया है।

Published By: Mona Dixit

Published: Jan 06, 2025, 11:03 AM IST

LG

CES 2025: LG ने 2025 OLED evo TV सीरीज की घोषणा कर दी है। यह सीरीज पिक्चर क्वालिटी में एडवांसमेंट, AI प्रोसेसिंग और बेहतरीन यूज एक्सपीरियंस देगी। नई सीरीज में M5 और G5 मॉडल्स शामिल हैं। M5 Series को दुनिया की पहली वायरलेस OLED टीवी के तौर पर लाया गया है। इस सीरीज को कई दमदार फीचर्स के साथ लाया गया है। आइये, इनके बारे में डिटेल में जानते हैं।

LG ने CES 2025 में LG G5 OLED, C5 OLED और M5 OLED को कई AI अपग्रेड के साथ पेश किया है।

LG G5 OLED evo TV

LG G5 OLED TV को कई साइज में लाया जाएगा। इसमें 48, 55, 65, 77, 83 और 97 इंच शामिल है। प्रत्येक मॉडल को दीवार पर लगाने के लिए डिजाइन किया गया है और पिछले साल से अलग इनमें से कोई भी बॉक्स में स्टैंड के साथ नहीं आएगा। इस साल, LG ने MLA को पूरी तरह से छोड़ दिया है, जबकि पिछले साल की तुलना में अभी भी बेहतर तस्वीर का क्लेम किया गया है।

नए OLED evo मॉडल में LG का नया α (अल्फा) 11 AI प्रोसेसर Gen2 है, जिसके बारे में कंपनी का दावा है कि यह “अद्वितीय OLED पिक्चर क्वालिटी” देता है। टीवी में LG की अपग्रेडेड ब्राइटनेस बूस्टर अल्टीमेट टेक्नोलॉजी है, जो ट्रेडिशनल OLED मॉडल की तुलना में तीन गुना अधिक ब्राइटनेस लेवल देता है। यह बूस्ट बेहतर लाइट कंट्रोल आर्किटेक्चर और लाइट-बूस्टिंग एल्गोरिदम के कारण है।

2025 के लिए एक नया फीचर एम्बिएंट लाइट कम्पेंसेशन के साथ फिल्ममेकर मोड भी आया है। क्रिएटिव कम्युनिटी के सहयोग से डेवलप किया गया यह फीचर को लाइट स्थितियों के आधार पर पिक्चर सेटिंग्स को एडजस्ट करता है।

M5 सीरीज को दुनिया के पहले ट्रू वायरलेस OLED टीवी के रूप में पेश किया गया है।यह 144Hz तक वायरलेस तरीके से ऑडियो और वीडियो ट्रांसफर करता है। इसे टियर-फ्री और स्टटर-फ्री गेमिंग के लिए NVIDIA G-SYNC द्वारा प्रमाणित भी किया गया है।

TRENDING NOW

इस सीरीज को इस साल लॉन्च किया जा सकता है। कीमत भी लॉन्चिंग के दौरान ही पचा चलेगी।

टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।

Author Name | Mona Dixit

Select Language