comscore

Call Merging Scam: क्या है नया कॉल मर्जिंग स्कैम? ऐसे रहें सावधान, यहां जानें टिप्स

Call Merging Scam: स्कैमर्स ने लोगों को अपना शिकार बनाने के लिए एक नया तरीका निकाल लिया है। अब बस एक कॉल मर्ज करने मात्र से आपका बैंक अकाउंट खाली हो सकता है।

Published By: Mona Dixit | Published: Mar 05, 2025, 10:54 AM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Call Merging Scam: समय के साथ-साथ ऑनलाइन स्कैम के मामले बढ़ते जा रहे हैं। फिर ऑनलाइन ही नहीं बल्कि OTP मैसेज और कॉल के जरिए भी स्कैमर्स लोगों को अपना शिकार बना रहे हैं। पिछले कुछ दिनों से एक नया स्कैम चल रहा है। स्कैमर्स ने लोगों को ठगने के लिए एक नया तरीका निकाला है। सिर्फ एक कॉल मर्ज करने मात्र से ही आपको बैंक अकाउंट खाली हो सकता है। यह एक नए तरह का स्कैम है, जो पिछले काफी समय से चल रहा है। NPCI (National Payment of Corporation of India) ने भी इस स्कैम से सावधान रहने का अलर्ट जारी किया है। आइये, जानते हैं क्या है स्कैम और कैसे रहें इससे सावधान। news और पढें: भारत में Tinder ने लॉन्च किया नया फीचर, यूजर्स को होगा सबसे ज्यादा फायदा

Call Merging Scam

NPCI ने हाल ही में मार्केट में आए नए स्कैम की जानकारी दी है। NPCI ने अपने ऑफिशियल UPI एक्स यानी ट्विटर हैंडस से ट्वीट करके कॉल मर्जिंग स्कैम (Call Merging Scam) के बारे में अलर्ट जारी किया है। news और पढें: Flipkart सेल में फिर हुआ धोखा, iPhone 16 किया था ऑर्डर, बॉक्स में निकला... शख्स के उड़े होश

ट्वीट में बताया गया है कि इस समय एक नया स्कैम चल रहा है। इसके तहत स्कैमर्स आपको कॉल करेंगे और कहेंगे कि वे आपके किसी दोस्त या फिर परिवार वालों के जानने वाले हैं। news और पढें: Flipkart सेल से iPhone 16 खरीदना पड़ा भारी, बॉक्स खोलते ही लगा जोर का झटका, आप भी रहें सतर्क

इसके बाद वो आपको बोलेंगे कि आपके पास आपके उसी दोस्त या फिर परिवार वाले का फोन आ रहे, जिसने आपका नंबर उसे यानी स्कैमर को दिया है। वे आपको बार-बार जल्दी कॉल मर्ज करने के लिए कहेंगे। बता दें कि वह कॉल आपके किसी दोस्त का नहीं बल्कि एक वॉयस OTP कॉल होगा। जैसे ही आप कॉल मर्ज करेंगे, स्कैमर OTP सुन लेगा। आपको जब तक समझ आएगा कि यह क्या हो रहा है, स्कैमर्स आपका बैंक अकाउंट खाली कर चुके होंगे।

इस स्कैम से बचने के लिए अपनाएं ये टिप्स

इस नए स्कैम से बचने के लिए अनजान नंबर की कॉल को किसी अन्य नंबर की कॉल से मर्ज करने से बचें। तब तक कॉल को मर्ज न करें, जब तक आप समझ न जाएं कि वह आपके किसी जानने वाले का ही।

कॉलर की आइडेंटिटी को वेरिफाई करें। अगर कॉलर बताए कि वह आपके बैंक से है तो पहले उसकी आआइडेंटिटी को वेरिफाई कर लें। उसके बाद ही उसको कोई जानकारी दें।

हमेशा ध्यान रखें कि कोई भी बैंक आपसे कभी भी आपका OTP कॉल पर नहीं मांगेगा। यदि ऐसा हो रहा है, तो वह स्कैम है।