comscore

Boult x Mustang कॉलेब्रेशन के साथ बजट TWS और Headphone भारत में लॉन्च, दाम 1299 से शुरू

Boult x Mustang सीरीज को भारत में एक्सपेंड कर दिया गया है। कंपनी ने नए TWS और Headphones को भारत में लॉन्च कर दिया है। यहां जानें सभी डिटेल्स।

Published By: Manisha | Published: Feb 19, 2025, 06:40 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Boult ने आज भारत में Ford Mustang कॉलेब्रेशन में नए ऑडियो प्रोडक्ट्स को भारत में लॉन्च कर दिया है। इन प्रोडक्ट्स में TWS ईयरबड्स और ओवर-ईयर हेडफोन्स शामिल हैं। इन ऑडियो प्रोडक्ट्स में यूजर्स को लंबी बैटरी, साउंड कस्टमाइजेशन व फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट मिलता है। इसके अलावा, Ford Mustang कॉलेब्रेशन के साथ कंपनी ने अपने ईयरबड्स में यूनिक डिजाइन पेश किए हैं। आइए जानते हैं बड्स और हेडफोन की कीमत और खूबियों से जुड़ी डिटेल्स। news और पढें: Best Smartwatches under 1500: ब्लूटूथ कॉलिंग वाली धांसू स्मार्टवॉच, दाम 1500 से कम

Boult x Mustang collection price and availability

कंपनी ने Boult x Mustang कॉलेब्रेशन में Mustang Q हेडफोन, Mustang Dyno TWS और Mustang Torq ईयरबड्स शामिल हैं। हेडफोन की कीमत 2,499 रुपये है। वहीं, Mustang Dyno को 1,299 रुपये की कीमत में लॉन्च किया गया है। Mustang Torq बड्स की कीमत 1,499 रुपये है। इन बड्स में आपको सिल्वर और यैलो दो कलर ऑप्शन मिलेंगे। इनकी सेल Boult की ऑफिशियल वेबसाइट, Amazon और Flipkart पर शुरू हो चुकी है। news और पढें: BT कॉलिंग वाली धांसू स्मार्टवॉच लॉन्च, जानें कीमत

Boult x Mustang lineup specifications

Mustang Q के फीचर्स की बात करें, तो यह कंपी के ओवर-ईयर हेडफोन्स हैं। इन हेडफोन्स में 40mm Bass Boosted ड्राइवर्स मिलते है, जिसमें यूजर्स को Deep Bass और क्लियर ऑडियो एक्सपीरियंस मिलेगा। इनमें ब्लूटूथ 5.4 कनेक्शन मिलता है। इसके अलावा, हेडफोन में डुअल डिवाइस सपोर्ट मिलता है। कंपनी का दावा है कि यह हेडफोन्स सिंगल चार्ज पर 70 घंटे तक की यूसेज प्रोवाइड करेंगे। हेडफोन्स में Memory Foam ईयर कप्स दिए गए हैं। हेडफोन में फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है, जिसके साथ इन्हें 10 मिनट की चार्जिंग पर 10 घंटे तक इस्तेमाल किया जा सकता है।

Mustang Dyno बड्स की बात करें, तो ये 13mm ऑडियो ड्राइवर्स के साथ आते हैं। इनमें ब्लूटूथ 5.4 कनेक्टिविटी मिलती है। इनमें क्विक कनेक्शन सपोर्ट मिलता। ये बड्स सिंगल चार्ज पर 60 घंटे तक इस्तेमाल किए जा सकते हैं। इसमें भी फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलता है। 10 मिनट की चार्जिंग पर इनका इस्तेमाल भी 10 घंटे तक किया जा सकता है।

Mustang Torq बड्स में 13mm BoomX ड्राइवर्स दिए गए हैं। शानदार कॉलिंग के लिए इसमें ZEN Quad Mic ENC सपोर्ट मिलता है। कनेक्टिविटी के लिए इसमें ब्लूटूथ 5.4 और डुअल डिवाइस पेयरिंग सपोर्ट भी मौजूद है। सिगंल चार्ज पर यह बड्स 60 घंटे तक चलते हैं।