Written By Ajay Verma
Published By: Ajay Verma | Published: Jun 13, 2025, 09:19 AM (IST)
Blaupunkt ने नई QLED Google TV सीरीज को भारत में लॉन्च कर दिया है। इस लाइनअप में 32, 40, 50, 55 और 65 इंच के टीवी शामिल हैं। इन सभी में गूगल टीवी ऑपरेटिंग सिस्टम मिलता है। उम्दा पिक्चर क्वालिटी के लिए टीवीज में QLED डिस्प्ले दिया गया है। इसके अलावा, टीवी में दमदार साउंड वाले स्पीकर मिलते हैं। आइए इस खबर में जानते हैं नए टीवी के फीचर और कीमत की पूरी डिटेल… और पढें: Blaupunkt SigmaQ और JioTele OS टीवी भारत में लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स
Blaupunkt के टीवी लेटेस्ट ओएस पर काम करते हैं। सभी स्मार्ट टीवी में गूगल असिस्टेंट, क्रोमकास्ट और 10 हजार से ज्यादा ऐप व गेम का एक्सेस दिया गया है। सबसे पहले 50, 55 और 65 इंच वाले टीवी की बात करें, तो इनमें 4K QLED टीवी मिलता है। इसको HDR10 का सपोर्ट मिला है। इसके बेजल बहुत पतले हैं। फास्ट वर्किंग के लिए टीवीज में हाई-परफॉर्मेंस वाली चिप लगाई गई है। और पढें: Blaupunkt Mini QD टीवी 75 इंच तक के स्क्रीन साइज और 108W स्पीकर्स के साथ भारत में लॉन्च, जानें कीमत
बेहतर साउंड के लिए 55 व 65 इंच वाले टीवी में 70 वॉट की साउंड आउटपुट वाले स्पीकर दिए गए हैं, जबकि 50 इंच वाले मॉडल में 50 वॉट आउटपुट वाला स्पीकर सिस्टम मिलता है। और पढें: Best Headphones under 1500: घर में DJ वाला मजा देंगे ये हेडफोन्स, 1500 से भी कम में खरीदने का मौका
32 और 40 इंच वाले टीवी में एचडी QLED डिस्प्ले है। दोनों टीवी में 48 वॉट के स्पीकर दिए गए हैं, जो Dolby Digital और Dolby MS12 सराउंड साउंड से लैस हैं। दोनों में Realtek प्रोसेसर मिलता है। कनेक्टिविटी के लिहाज से टीवी में डुअल बैंड वाईफाई, जीपीएस, ब्लूटूथ, 3 एचडीएमआई और 2 यूएसबी पोर्ट दिए गए हैं। इन सभी में Netflix और Prime Video जैसे OTT ऐप भी मिलते हैं।
नए स्मार्ट टीवी में 6 अलग-अलग पिक्चर और साउंड मोड दिए गए हैं। कंपनी का मानना है कि इन फीचर से यूजर्स का अनुभव बेहतर होगा और उन्हें टीवी देखने में बहुत मजा आएगा।
कंपनी के मुताबिक, Blaupunkt QLED Google TV सीरीज की कीमत 10,999 रुपये से शुरू होकर 44,999 रुपये तक जाती है। नीचे मॉडल के अनुसार कीमत बताई गई है :
ऊपर बताए गए सभी टीवी को SBI बैंक के क्रेडिट कार्ड से खरीदने पर 10 प्रतिशत का इंस्टेंट डिस्काउंट मिल रहा है। सभी लेटेस्ट टीवी पर EMI भी ऑफर की जा रही है।