comscore

Blinkit से ऑर्डर कर सकेंगे Airtel SIM, महज 10 मिनट में होगी होम डिलीवरी

Bharti Airtel ने Blinkit के साथ हाथ मिला लिया है। अब यूजर्स घर बैठे ऑनलाइन सिम कार्ड ऑर्डर कर सकेंगे, जिसकी डिलीवरी महज 10 मिनट के अंदर उनके घर तक होगी। यहां जानें सभी डिटेल्स।

Published By: Manisha | Published: Apr 15, 2025, 04:08 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Bharti Airtel Partners with Blinkit: Blinkit से अब-तक आप फल, सब्जी व ग्रोसरी का समान ऑर्डर करते होंगे, जिसकी डिलीवरी महज 10 मिनट के अंदर आपके घर तक हो जाती थी। वहीं, अब यह क्विक ई-कॉमर्स कंपनी अपने ग्राहकों को घर बैठे सिम कार्ड खरीदने की भी सुविधा दे रही है। जी हां, Blinkit ने सिम कार्ड की डिलीवरी देने के लिए Bharti Airtel टेलीकॉम कंपनी के साथ हाथ मिलाया है। इस पार्टनरशिप के बाद अब ग्राहक घर बैठे एयरटेल की सिम ऑनलाइन ऑर्डर कर सकते हैं, जिसकी डिलीवरी महज 10 मिनट के अंदर आपके दरवाजे तक हो जाएगी। आइए जानते हैं सभी डिटेल्स।

महज 49 रुपये लगेगी फीस

Blinkit के CEO Albinder Dhindsa ने आज मंगलवार 15 अप्रैल को इस पार्टनरशिप का ऐलान किया है। सीईओ ने बताया कि अब ग्राहक Blinkit के जरिए फल, सब्जी, ग्रोसरी व स्मार्टफोन के साथ-साथ सिम भी ऑर्डर कर सकते हैं। इस सर्विस की फीस केवल 49 रुपये है। इसके लिए कंपनी ने एयरटेल के साथ हाथ मिलाया है।

10 मिनट में होगी डिलीवरी

सीईओ ने कहा कि अब यूजर्स Blinkit के जरिए Airtel सिम ऑर्डर कर सकते हैं, जिसकी डिलीवरी 10 मिनट के अंदर हो जाएगी। यूजर्स इस प्लेटफॉर्म के लिए पोस्टपेड व प्रीपेड एयरटेल सिम को ऑर्डर कर सकते हैं। इसके अलावा, वह अपना मौजूदा नंबर भी एयरटेल में स्विच करा सकते हैं।

इन 16 शहरों में शुरू हुई सर्विस

कंपनी ने फिलहाल इस सर्विस को 16 शहरों में शुरू किया है, जिसमें दिल्ली, मुंबई, गुडगांव, फरीदाबाद, सोनीपत, अहमदाबाद, सूरत, भोपाल, चेन्नई, इंदोर, बेंगलुरू, पुणे, लखनऊ, जयपुर, कोलकाता और हैदराबाद शामिल है। आने वाले दिनों में इस सर्विस को अन्य शहरों के लिए भी लाइव की जा सकती है।

Blinkit से सिम मंगाने वाले ग्राहकों को सिम-एक्टिवेशन के लिए सेल्फी-वेरिफिकेशन करना होगा। इसके लिए उन्हें एयरटेल के स्टोर जाने की जरूरत भी नहीं पड़ेगी।