Written By Harshit Harsh
Edited By: Harshit Harsh | Published By: Harshit Harsh | Published: Aug 16, 2023, 11:46 AM (IST)
Atal Bihari Vajpayee Death Anniversary: पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की आज 5वीं पुण्यतिथि है। वो 16 मई 1996 में पहली बार देश के प्रधानमंत्री बने थे। 19 मार्च 1998 से लेकर 22 मई 2004 तक देश के प्रधानमंत्री के पद पर रह चुके थे। अटल बिहारी वाजपेयी की सरकार में संचार और टेक्नोलॉजी सेक्टर में कई तरह के रिफॉर्म्स किए गए, जिसकी वजह से उन्हें संचार क्रांति का ‘जनक’ कहा जाता है। आज हम 4G, 5G और 6G टेक्नोलॉजी की बात कर रहे, जिसकी आधारशिला अटल बिहारी वाजपेयी की सरकार में रखी गई थी। आइए, जानते हैं अटल बिहारी वाजपेयी द्वारा टेक्नोलॉजी और टेलीकॉम सेक्टर में किए गए रिफॉर्म्स के बारे में…
टेक्नोलॉजी और टेलीकॉम सेक्टर में किए गए रिफॉर्म्स की वजह से उन्हें भारतीय संचार क्रांति का ‘जनक’ कहा जाता है। जिसकी वजह से देश के शहरों और गावों की कनेक्टिविटी बेहतर हो सकी। कल यानी 15 अगस्त 2023 को पीएम मोदी ने लालकिला के प्राचीर से 6G सर्विस के लिए टास्क-फोर्स गठित करने की बात कही है। पीएम मोदी ने वाजपेयी के 2018 में वाजपेयी के ‘जय विज्ञान’ के नारे के बाद उसमें ‘जय अनुसंधान’ शब्द को जोड़ा है।