13 Aug, 2025 | Wednesday
ट्रेंडिंग : रिचार्ज प्लानInstagramAmazon Offerटिप्स एंड ट्रिक

Asus ExpertBook सीरीज भारत में हुई लॉन्च, बढिया डिस्प्ले के साथ मिलेगा पावरफुल प्रोसेसर

Asus ExpertBook Series ने भारतीय बाजार में एंट्री ले ली है। इस लाइनअप के तहत ExpertBook B1402 और ExpertBook B1502 लैपटॉप को उतारा गया है।

Published By: Ajay Verma

Published: Apr 18, 2023, 08:41 PM IST

asus (2)

Story Highlights

  • Asus ExpertBook Series भारत में लॉन्च हो गई है।
  • इस सीरीज के तहत ExpertBook B1402 और ExpertBook B1502 लैपटॉप को पेश किया गया है।
  • दोनों लैपटॉप शानदार फीचर्स से लैस हैं।

Asus ने लेनोवो और सोनी जैसे ब्रांड के लैपटॉप को कड़ी टक्कर देने के लिए ExpertBook सीरीज को भारत में लॉन्च कर दिया है। इस लाइनअप में ExpertBook B1402 और ExpertBook B1502 लैपटॉप शामिल हैं। दोनों लैपटॉप पावरफुल प्रोसेसर और शानदार स्क्रीन से लैस हैं। इसके साथ ही दोनों नए लैपटॉप में दमदार बैटरी दी गई है।

ExpertBook सीरीज के लैपटॉप के स्पेसिफिकेशन

B1402 और B1502 लैपटॉप की बॉडी काफी मजबूत है। इनका डिजाइन शानदार है और इनमें स्पिल-प्रूफ की-बोर्ड मिलता है। अब स्क्रीन की बात करें, तो B1402 में 14 इंच का एलईडी डिस्प्ले दिया गया है, जिसकी पीक ब्राइटनेस 220 निट्स और स्क्रीन-टू-बॉडी रेश्यो 81 प्रतिशत है। जबकि ExpertBook B1502 लैपटॉप में 15.6 इंच का एलईडी डिस्प्ले मिलता है।

प्रोसेसर

पावर के लिए Asus ExpertBook B1402 और ExpertBook B1502 बिजनेस लैपटॉप में 12th जनरेशन का इंटेल यू सीरीज का प्रोसेसर दिया गया है। वहीं, ये लैपटॉप विंडोज 11 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करते हैं।

इसके अलावा, नए लैपटॉप में डुअल कूलिंग वेंट मिलते हैं, जो हेवी यूसेज के दौरान इन्हें गर्म नहीं होने देते हैं। नए लैपटॉप्स में डुअल यूएसबी टाईप-सी पोर्ट और आसुस बिजनेस मैनेजर जैसे फीचर भी मिलते हैं।

बैटरी

दोनों लेटेस्ट लैपटॉप में 42Whr की बैटरी मौजूद है। कनेक्टिविटी के लिहाज से लैपटॉप्स में वाई-फाई, ब्लूटूथ 5.1, एचडीएमआई 1.4, यूएसबी जेन 2 टाईप-सी, Ethernet, पोर्ट और 3.5mm हेडफोन जैक जैसे फीचर मिलते हैं।

कीमत और उपलब्धता

आसुस ने एक्सपर्टबुक लैपटॉप सीरीज की कीमत का ऐलान अभी तक नहीं किया है। उम्मीद है कि कंपनी आने वाले दिनों में नए बिजनेस लैपटॉप की प्राइसिंग डेटिल साझा करेगी।

पिछले महीने लॉन्च किया यह लैपटॉप

बता दें कि टेक ब्रांड आसुस ने पिछले महीने ROG Strix Scar 17 गेमिंग लैपटॉप को लॉन्च किया था, जिसकी कीमत प्रीमियम रेंज में रखी गई है। इस लैपटॉप का डिजाइन यूनीक है और इसमें RGB लाइट सपोर्ट करने वाला की-बोर्ड लगा है।

TRENDING NOW

साथ ही, लैपटॉप में सीमलेस फंक्शनिंग के लिए AMD Ryzen 9 7945 HX प्रोसेसर, NVIDIA GeForce RTX 4080 जीपीयू और DDR5 RAM दिया गया है। इसके अलावा, गेमिंग लैपटॉप में शानदार डिस्प्ले मिलता है, जिसका रिफ्रेश रेट 240Hz है।

टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।

Author Name | Ajay Verma

Select Language