comscore

Apple WWDC 2024: इस दिन होगा एप्पल का मेगा इवेंट, iOS 18 समेत इन प्रोडक्ट से उठ सकता है पर्दा

Apple WWDC 2024: एप्पल इवेंट की तारीख का ऐलान हो गया है। यह इवेंट जून में आयोजित होगा। इसमें iOS 18 समेत AI तकनीक से जुड़े फीचर्स की घोषणाएं की जा सकती हैं।

Published By: Ajay Verma | Published: May 29, 2024, 01:34 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Highlights

  • Apple WWDC 2024 जून में लॉन्च होने वाला है
  • इस इवेंट की तारीख का ऐलान किया गया है
  • इसमें iOS18 को लॉन्च किया जा सकता है
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Apple WWDC 2024: आईफोन निर्मता कंपनी एप्पल ने अपने सबसे बड़े इवेंट WWDC 2024 का ऐलान कर दिया है। यह मेगा इवेंट अगले महीने यानी जून में आयोजित होगा। इसमें iOS 18 ऑपरेटिंग सिस्टम को लॉन्च किया जा सकता है। साथ ही, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस तकनीक पर आधारित फीचर्स से जुड़ी अहम घोषणाएं भी की जा सकती हैं। हालांकि, कंपनी की ओर से अभी तक इवेंट में होने वाले ऐलान को लेकर कोई जानकारी नहीं दी गई है।

Apple WWDC 2024: तारीख और समय

एप्पल के अनुसार, WWDC इवेंट 10 जून से शुरू होकर 14 जून 2024 तक चलेगा। इस इवेंट की शुरुआत भारतीय समयानुसार रात 10:30 बजे से होगी। इसे कंपनी के आधिकारिक यूट्यूब (Youtube) चैनल और सोशल मीडिया हैंडल पर लाइव देखा जा सकेगा।

iOS 18

एप्पल के मेगा इवेंट में बहुचर्चित ऑपरेटिंग सिस्टम iOS 18 को लॉन्च किया जाना है। इसके साथ iPad 18, watchOS और macOS के लेटेस्ट वर्जन को पेश किया जाएगा। इसके अलावा, इवेंट में AI फीचर को लेकर भी बड़े ऐलान किए जा सकते हैं।

पिछले दिनों आई मीडिया रिपोर्ट्स की मानें, तो एप्पल GenAI मॉडल लाने की भी तैयारी कर रहा है, जिससे Open AI के चैट जीपीटी (Chat GPT) को जोरदार टक्कर मिल सकती है। इसमें AI टेक्नोलॉजी से लैस फीचर्स का सपोर्ट मिलने की संभावना है। इसके बारे में ज्यादा जानकारी नहीं मिली है। असल जानकारी इवेंट के दौरान ही मिलेगी।

Apple MacBook Air की डिटेल

बता दें कि अमेरिकन कंपनी एप्पल ने इस साल मार्च में इवेंट आयोजित कर नई जनरेशन वाले MacBook Air को लॉन्च किया था। इस लैपटॉप की कीमत 1,14,900 रुपये से शुरू होती है। स्पेसिफिकेशन पर आएं, तो एप्पल के लैपटॉप में 24GB तक RAM और 2TB तक SSD स्टोरेज दी गई है। इसमें लेटेस्ट M3 चिप मिलती है। कंपनी का दावा है कि यह प्रोसेसर पुरानी चिप 60 की तुलना में 60 प्रतिशत फास्ट है।

एप्पल मैकबुक एयर 2024 का डिजाइन शानदार है और इसमें 13 इंच का डिस्प्ले मिलता है। इसकी पीक ब्राइटनेस 500 निट्स है। इसमें स्पीक-टू-टेक्स्ट और टेक्स्ट प्रिडक्शन जैसे AI फीचर्स दिए गए हैं। वहीं, कनेक्टिविटी के लिए लैपटॉप में Wi-Fi 6E और यूएसबी टाईप-सी पोर्ट दिया गया है।