
Apple ने हाल में हुए WWDC 2023 इवेंट में 15 इंच वाला MacBook Air लैपटॉप लॉन्च किया है। यह एप्पल की M Series चिप के साथ आने वाले किफायाती लैपटॉप में से एक है। इसे कंपनी ने M2 चिप के साथ पेश किया है। लैपटॉप की सेल भारत में 13 जून से शुरू हो जाएगी। सेल से पहली ही नए Macbook Air की लॉन्चिंग की खबरें आना शुरू हो गई हैं। लेटेस्ट रिपोर्ट के अनुसार, Apple ने M3 चिप वाले 15-inch Macbook Air पर काम शुरू कर दिया है। आइये, डिटेल में जानने के लिए नीचे पढ़ते हैं।
नया M3 चिप वाला 15-inch Macbook Air लैपटॉप फिलहाल लॉन्च नहीं हो रहा है। Gurman की लेटेस्ट रिपोर्ट के मुताबिक, MacBook Air के लाइनअप में M3 चिप वाला मॉडल लाया जा रहा है। इसे अगले साल यानी 2024 में लॉन्च किया जाएगा। एप्पल अगले साल 13.6 और 15.3 इंच स्क्रीन वाले अपडेटेड मॉडल लाने की योजना में है।
प्रोसेसर की बात करें तो नया M3 चिप भी TSMC’s 3nm प्रोसेस पर बिल्ट हो सकता है। Gurman की मानें तो M3 चिप में भी कंपनी M2 चिप के समान ही CPU और GPU कोर देगी। इसका मतलब है कि M3 चिप 8-core CPU और 10 GPU cores से लैस होगा।
Gurman ने यह भी बताया कि नया iMac और 13-inch MacBook Pro भी M3 चिप के साथ आएंगे। इन मॉडल्स पर भी काम चल रहा है। iMac M3 का डिजाइन ओरिजनल M1 iMac जैसा होगा, जिसे 2021 में लॉन्च किया गया था। नए M3 iMac को अगले साल के अंत में लॉन्च किया जा सकता है। 13 इंच डिस्प्ले वाले MacBook Pro M3 की डिजाइन को लेकर कोई खुलासा नहीं हुआ है।
उम्मीद है कि कंपनी की ओर से इन नए मॉडल्स के बारे में जल्द ही अन्य जानकारियां सामने आ सकती हैं।
हाल में लॉन्च हुए एप्पल के सबसे बड़े डिस्प्ले वाले MacBook Air की बात करें तो इसमें 15.3 इंच का Liquid Retina डिस्प्ले दिया गया है। कंपनी का दावा है यह 15 इंच डिस्प्ले वाला दुनिया का सबसे पतला लैपटॉप है और 500nits तक की पीक ब्राइटनेस के साथ आता है। इसमें M2 चिप मिलता है। कंपनी का दावा है कि इस लैपटॉप की बैटरी सिंगल चार्ज में 18 घंटे तक की बैटरी लाइफ ऑफर करती है।
इसमें 24GB तक RAM और 2TB स्टोरेज मिलता है। लैपटॉप में 3.5mm का ऑडियो जैक, MagSafe 3 चार्जिंग प्वाइंट और दो Thunderbolt 4 USB Type-C पोर्ट मिलते हैं। वीडियो कॉलिंग के लिए लैपटॉप में 1080p FaceTime HD कैमरा मिलता है। यह macOS Ventura पर रन करता है।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Mona Dixit
Select Language