Written By Ajay Verma
Published By: Ajay Verma | Published: May 23, 2023, 12:09 PM (IST)
सैमसंग (Samsung) से लेकर शाओमी (Xiaomi) तक ने ग्लोबल मार्केट में कई अल्ट्रा एंड्रॉइड स्मार्टफोन उतारे हैं। इन डिवाइस को यूजर्स ने खूब पसंद किया है। अब एप्पल (Apple) भी इस दौड़ में शामिल होने वाला है। कंपनी iPhone ‘अल्ट्रा’ लाने की योजना बना रही है। इस ही बीच एक लीक सामने आई है, जिससे अल्ट्रा आईफोन से जुड़ी महत्वपूर्ण डिटेल मिली है। और पढें: Apple Vision Pro हुआ अपग्रेड, M5 चिप के साथ मिलेगी बड़ी बैटरी, इतनी है कीमत
9to5Mac की एक रिपोर्ट में बताया गया है कि कंपनी अगले साल लॉन्च वाली iPhone 16 सीरीज के टॉप मॉडल के लिए प्रो मैक्स की बजाय अल्ट्रा ब्रांडिंग का इस्तेमाल करेगी। इसका मतलब है कि इस लाइनअप के टॉप-एंड वेरिएंट iPhone 16 Pro Max को iPhone 16 Ultra के नाम से पेश किया जाएगा। और पढें: Apple ने M5 Chip के साथ लॉन्च किया 14-inch MacBook Pro, जानें कीमत और फीचर्स
इस साल लॉन्च वाली iPhone 15 सीरीज में प्रो मैक्स ब्रांडिंग आखिरी बार देखने को मिल सकती है। हालांकि, एप्पल ने अभी तक ब्रांडिंग से जुड़ी किसी प्रकार की जानकारी नहीं दी है। और पढें: Apple MacBook Pro पावरफुल चिप के साथ जल्द होगा लॉन्च, कंपनी ने किया कंफर्म
रिपोर्ट में आगे बताया गया है कि Apple 2024 में लॉन्च होने वाली आईफोन सीरीज के फोन्स के डिस्प्ले की लंबाई को बढ़ सकता है। iPhone 16 Ultra में पुराने डिवाइस की तुलना में 6.9 इंच का बड़ा डिस्प्ले मिलने की उम्मीद है। यह डिवाइस लंबा होने के साथ थोड़ा चौड़ा भी होगा।
इस ही तरह 16 सीरीज के छोटे वर्जन iPhone 16 Pro की स्क्रीन को भी 6.1 की बजाय 6.3 इंच तक बढ़ाया जा सकता है। आपको बता दें कि मौजूदा iPhone 14 Pro में 6.1 इंच का डिस्प्ले मिलता है और iPhone 15 Pro को भी यही स्क्रीन मिलने की उम्मीद है।
अब तक सामने आई लीक्स की मानें, तो iPhone 15 सीरीज को इस साल सितंबर में लॉन्च किया जा सकता है। इस लाइनअप में iPhone 15, 15 Plus, 15 Pro और 15 Pro Max को शामिल किया जाएगा। इन सभी फोन्स की कीमत प्रीमियम रेंज में रखी जाने की उम्मीद है। अब फीचर की बात करें, तो इन सभी फोन्स में 6.1 इंच से लेकर 6.7 इंच तक का डिस्प्ले मिल सकता है। पावर के लिए डिवाइस में A16 Bionic चिप दी जाने की संभावना है।
आईफोन 15 सीरीज के फोन्स में इस बार USB-C पोर्ट देखने को मिल सकता है। साथ ही, डिवाइस में वाई-फाई, जीपीएस और ब्लूटूथ जैसे कनेक्टिविटी फीचर भी मिलेंगे।
Apple ने साल 2022 में iPhone 14 को ग्लोबल बाजार में लॉन्च किया था। इस डिवाइस को 79,990 रुपये की शुरुआती कीमत पर खरीदा जा सकता है। इसमें 6.1 इंच का सुपर रेटिना एक्सडीआर डिस्प्ले मिलता है। साथ ही, स्मूथ फंक्शनिंग के लिए फोन में A15 बायोनिक चिपसेट और दमदार बैटरी दी गई है।
फोटोग्राफी के लिए मोबाइल फोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप मिलता है, जिसमें 12MP का दो सेंसर मौजूद हैं। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए भी 12MP का कैमरा दिया गया है। वहीं, यह फोन लेटेस्ट iOS ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है।