29 Aug, 2025 | Friday
ट्रेंडिंग : रिचार्ज प्लानInstagramAmazon Offerटिप्स एंड ट्रिक

Apple का स्पेशल हैप्टिक F1 ट्रेलर रिलीज, ट्रेलर के साथ मिलेगा शानदार वाइब्रेशन एक्सपीरियंस

Apple F1 haptic trailer: एप्पल ने अपने यूजर्स के लिए खास हैप्टिक टेक्नोलॉजी वाला Formula 1 ट्रेलर रिलीज कर दिया है। इस ट्रेलर के साथ आपको स्पेशल हैप्टिक एक्सपीरियंस मिलने वाला है।

Published By: Manisha

Published: Jun 12, 2025, 07:17 PM IST

Trailer

Apple कंपनी ने दुनिया का पहला हैप्टिक ट्रेलर रिलीज करके मूवी मार्केटिंग के सभी रिकॉर्ड्स को तोड़ दिए हैं। कंपनी ने इस इनोवेशन को Brad Pitt की अपकमिंग फिल्म Formula 1 के साथ रिलीज किया है। आपको बता दें, इस फिल्म का टीजर Worldwide Developer Conference (WWDC) 2025 के दौरान रिलीज किया गया था। इस ट्रेलर को देखने का एक अलग अनुभव Apple यूजर्स अपने iPhone में पा सकते हैं।

क्या है Haptic Trailer?

Haptic Touch की बात करें, तो स्क्रीन पर टच करने या फिर स्क्रोल करने पर आपको एक अलग प्रकार का वाइब्रेशन स्क्रीन पर महसूस होता है। ठीक उसी तरह अब मूवी का ट्रेलर देखते हुए आपको अपने iPhone में यह वाइब्रेशन महसूस होगा, जो कि आपके व्यूविंग एक्सपीरियंस को एक अलग अनुभन देने वाला है। iOS 18.4 पर काम करने वाले सभी आईफोन पर आप इस नए हैप्टिक ट्रेलर को इन्जॉय कर सकते हैं। इसके अलावा, आप Apple TV ऐप के जरिए भी F1 ट्रेलर का आनंद ले सकते हैं।

Haptic Trailer कैसे करता है काम?

iPhone पर इस ट्रेलर को देखते समय आपको हर सीन व विजुएल के साथ एक अलग वाइब्रेशन महसूस होगी। उदाहरण के तौर पर इंजन के चालू होने पर या फिर क्रैश पर पर आपका आईफोन अलग से वाइब्रेट होगा। यह ट्रेलर आपको मल्टी-सेंसर एक्सपीरियंस प्रोवाइड करेगा। यह दुनिया का पहला हैप्टिक टेक्नोलॉजी के साथ आने वाला ट्रेलर है, जो कि आपको फोन पर हैप्टिक एक्सपीरियंस प्रोवाइड करेगा।

TRENDING NOW

अगर आप F1 या फिर Brad Pitt के फैन हैं या फिर iPhone के कूल फीचर्स को एक्सपीरियंस करना पसंद करते हैं, तो आप इस ट्रेलर को अपने फोन में एक बार जरूर देखें। जैसे कि हमने बताया कंपनी ने Formula 1 का ट्रेलर इससे पहले Worldwide Developer Conference (WWDC) 2025 के दौरान पेश किया था।

टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।

Author Name | Manisha

Select Language