Written By Ajay Verma
Published By: Ajay Verma | Published: May 16, 2025, 09:03 PM (IST)
Apple अपने iPhone की मैन्युफैक्चरिंग को चीन से भारत की ओर शिफ्ट करने की तैयारी में लगा है। इससे देश में मेक इन इंडिया को बढ़ावा मिलेगा। साथ ही, रोजगार के अवसर भी बढ़ेंगे। हालांकि, अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) इस फैसले से नाखुश लग रहे हैं। उन्होंने हाल ही में बातचीत के दौरान कंपनी की सीईओ टिम कुक (Tim Cook) को भारत में आईफोन न बनाने की बात कही थी। और पढें: Apple ने लॉन्च किया Tap to Pay फीचर, अब सिर्फ iPhone से होगा पेमेंट
PTI ने अपनी रिपोर्ट में सूत्रों का हवाला देते हुए बताया कि Apple ने भारत सरकार (Indian Government) को आश्वासन दिया है कि निवेश की नीतियों में कोई बदलाव नहीं होगा। इससे संकेत मिल रहा है कि आईफोन का निर्माण भारत में होगा। हालांकि, कंपनी ने अभी तक इस मुद्दे पर कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है। और पढें: Google और Apple ला रहे हैं नया फीचर, अब Android और iPhone के बीच स्विच करना होगा आसान
आपको बता दें कि कतर की राजधानी दोहा में बिजनेस इवेंट के दौरान अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एप्पल के सीईओ टिम कुक से भारत में निवेश को लेकर बात कही थी। इस दौरान उन्होंने कहा कि मुझे टिम कुक से थोड़ी समस्या है। मुझे पता लगा कि कंपनी भारत में मैन्यूफैक्चरिंग करने की दिशा में काम कर रही है। मैं नहीं चाहता कि आप भारत में मैंन्यूफैक्चरिंग हो, बल्कि भारत की बजाय आईफोन का निर्माण अमेरिका में हो। भारत अपना ख्याल रखने में सक्षम है। और पढें: iPhone 17 हुआ 4500 रुपये का सस्ता, New Year सेल से पहले मिल रही धमाकेदार डील, बिल्कुल न करें मिस
हाल ही में आई रिपोर्ट्स की मानें, तो ट्रंप ने ऐसा बयान इसलिए दिया कि भारत में अन्य देशों से आने वाले प्रोडक्ट पर बहुत अधिक टैक्स लगता है। इससे अमेरिका के लिए भारत में प्रोडक्ट सेल करना बहुत मुश्किल हो गया है। हालांकि, अब ट्रंप ने भारत को टैक्स में राहत देने का प्रस्ताव दिया है।
आपकी जानकारी के लिए बताते चलें कि दुनियाभर में बिकने वाले iPhones का करीब 15 प्रतिशत उत्पादन भारत में होता है। इस साल भारत से 1.5 करोड़ से अधिक आइफोन को एक्सपोर्ट किया गया, जिसमें सबसे ज्यादा अमेरिका में भेजे गए। पिछले साल से तुलना करें, तो 60 प्रतिशत ज्यादा आईफोन का निर्माण भारत में हुआ।