Written By Mona Dixit
Published By: Mona Dixit | Published: Mar 29, 2024, 11:46 AM (IST)
Apple iPad Air और iPad Pro के नए मॉडल लॉन्च करने की तैयारी में है। iPad Pro 2024 और Air 2024 को अपडेट के साथ लाया जाएगा। कुछ समय पहले आई रिपोर्ट के मुताबिक, इन दोनों आईपैड को मार्च में लॉन्च किया जाना था। हालांकि, लेटेस्ट रिपोर्ट में इसकी लॉन्चिंग को लेकर नई जानकारी सामने आ गई है। अभी कंपनी iPad के सॉफ्टवेयर अपडेट पर कर रही है। इस कारण नए मॉडल की लॉन्चिंग को आगे बढ़ाया जा सकता है। आइये, डिटेल में जानते हैं। और पढें: iPhone 17 के बाद अब Apple अपने अगले M6 Chip वाले iPad Pro में ला सकता है ये खास टेक्नोलॉजी, मिलेगा ये बड़ा फायदा
Bloomberg के Mark Gurman की नई रिपोर्ट के मुताबिक, एप्पल मई की शुरुआत में नए iPads लॉन्च करेगा। रिपोर्ट में दावा किया गया है कि क्यूपर्टिनो टेक दिग्गज ने मार्च के अंत में या फिर अप्रैल की शुरुआत तक नए आईपैड रिलीज करने की योजना बनाई है, लेकिन कंपनी अभी भी सॉफ्टवेयर अपडेट खत्म करने की प्रोसेस में लगी हुई है। इस कारण देरी हो रही है। Apple के iPad Pro और Air 2024 लाइनअप में कंपनी का M3 चिपसेट मिलने की उम्मीद है। और पढें: Best Tablet Under 35000: Apple-Samsung टैब की गिरी कीमतें, 35 हजार से कम में मिलेंगी ये शानदार डील्स
Apple iPad Pro 2024 को दो साइज में लाया जा सकता है। इसमें 11 इंच का और 12.9 इंच मॉडल शामिल होगा। इसमें OLED डिस्प्ले मिल सकता है। और पढें: Best Tablets under 30000: दमदार फीचर्स वाले टैबलेट, कीमत 30 हजार से कम
पिछली रिपोर्ट्स से पता चलता है कि iPad Pro 2024 मॉडल में रीडिजाइन किया गया कैमरा बम्प मिलेगा। कंपनी एक नया मैजिक कीबोर्ड और एप्पल पेंसिल भी लॉन्च करेगी। रिपोर्ट्स के मुताबिक, iPad Pro 2024 लाइनअप पुराने मॉडल की तुलना में अधिक महंगा होगा।
Apple iPad Air 2024 को भी दो स्क्रीन साइज में लॉन्च किया जा सकता है। इसके एक मॉडल में 10.9 इंच का और दूसरे मॉडल में 12.9 इंच का डिस्प्ले दिया गया है। iPad Air 12.9 लाइनअप का नया एडिशन होगा।
आपकी जानकारी के लिए iPad Air (5th Gen) को March, 2022 में लॉन्च किया गया था। इस सीरीज में M2 चिपसेट मिलता है। अभी कंपनी ने नई आईपैड की लॉन्चिंग को लेकर कोई डिटेल शेयर नहीं की है। उम्मीद है कि कंपनी जल्द इससे संबंधिक डिटेल शेयर कर सकती है।
Apple के मेगा इवेंट WWDC 2024 की डेट आ गई है। इवेंट का आयोजन 10 जून से किया जाएगा। इसमें नए iOS पेश किए जाएंगे। इसके अलावा कंपनी कई हार्डवेयर से भी पर्दा उठा सकती है।