17 Aug, 2025 | Sunday
ट्रेंडिंग : रिचार्ज प्लानInstagramAmazon Offerटिप्स एंड ट्रिक

Apple iPad 11 नई A16 चिप के साथ भारत में लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स

Apple iPad 11 भारत में लॉन्च हो गया है। यह कंपनी की नया अपडेटेड आईपैड मॉडल है, जिसे A16 चिप के साथ पेश किया गया है। यहां जानें कीमत और खूबियां।

Published By: Manisha

Published: Mar 05, 2025, 01:14 PM IST

ipad (1)

Apple iPad Air के साथ मार्केट में नया iPad मॉडल पेश कर दिया गया है। इस नए आईपैड मॉडल iPad 11 को A16 चिप के साथ पेश किया गया है। इसके अलवा, इसके स्टोरेज ऑप्शन 128GB से शुरू होता है। फीचर्स की बात करें, तो इस नए आईपैड में 10.9 इंच Liquid Retina डिस्प्ले दिया गया है। इसके अलावा, यह आईपैड A16 चिप से लैस है। इसमें 512GB तक की स्टोरेज दी गई है। इसमें 12MP का कैमरा व 12MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है। आइए जानते हैं सभी डिटेल्स।

Apple iPad 11 Price in India

Apple iPad 11 को कंपनी ने तीन स्टोरेज ऑप्शन में पेश किया है। इसके 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 34,900 रुपये है। इसके Wi-Fi + CELLULAR की कीमत 49,900 रुपये है। वहीं, 256GB के Wifi मॉडल की कीमत 44,900 रुपये से शुरू होती है। इसके Wi-Fi + CELLULAR की कीमत 59,900 रुपये से शुरू होती है। 512GB के मॉडल की कीमत 64,900 रुपये से शुरू होती है। वहीं, Wi-Fi + CELLULAR की कीमत 79,900 रुपये है।

iPad 11 specifications

-11 इंच का Liquid Retina डिस्प्ले

-A16 चिपसेट

-128GB, 256GB और 512GB स्टोरेज

-12MP का रियर कैमरा

-12MP का फ्रंट कैमरा

-iOS 18

फीचर्स की बात करें, तो iPad 11 में 11 इंच का Liquid Retina डिस्प्ले दिया गया है। इस डिस्प्ले का रेजलूशन 2360 x 1640 पिक्सल है। वहीं, डिस्प्ले में 500 Nits तक की पीक ब्राइटनेस दी गई है। इसके अलावा, यह आईपैड A16 चिपसेट से लैस है। इसमें आपको 128GB, 256GB और 512GB के स्टोरेज ऑप्शन मिलेंगे।

TRENDING NOW

फोटोग्राफी के लिए टैब में 12MP का रियर कैमरा दिया गया है, जिसके साथ 5X जूम मिलता है। वहीं, सेल्फी व वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के लिए भी इसमें 12MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है। यह आईपैड iOS 18 पर काम करता है। यह टैब USB-Type-C चार्जिंग सपोर्ट के साथ आता है। सिंगल चार्ज पर इसका इस्तेमाल 10 घंटे किया जा सकता है। कनेक्टिविटी के लिए इसमें वाई-फाई 6, 5जी और ब्लूटूथ सपोर्ट दिया गया है।

टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।

Author Name | Manisha

Select Language