
Mona Dixit Published:Sep 09, 2024, 08:13 AM IST
Apple event 2024 live Updates: आज यानी 9 सितंबर, 2024 को आईफोन लवर्स का इंतजार खत्म होने वाला है। एप्पल आज अपनी नई आईफोन 16 सीरीज से पर्दा उठाने वाली है। सीरीज में कंपनी चार फोन पेश करेगी। एप्पल के इस बड़े इवेंट में आईफोन के अलावा और भी कई प्रोडक्ट लॉन्च होने वाले हैं। यहां आपको Apple Event 2024 की सभी अपडेट मिलेगी।
iPhone 16 Plus को भी 3 वेरिएंट्स में पेश किया गया है। 128GB बेस मॉडल की कीमत 89,900 रुपये से शुरू होती है। 256GB मॉडल की कीमत 99,900 रुपये है। वहीं, 512GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 1,19,900 रुपये है।
iPhone 16 को 3 वेरिएंट्स में पेश किया गया है। 128GB बेस मॉडल की कीमत 79,900 रुपये से शुरू होती है। 256GB मॉडल की कीमत 89,900 रुपये है। वहीं, 512GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 1,09,900 रुपये है।
इन दोनों फोन्स के लिए प्री-ऑर्डर 13 सितंबर, 2024 को शाम 5:30 बजे से शुरू हो जाएंगे। इनकी सेल 20 सितंबर से शुरू हो जाएगी। इन्हें एप्पल की वेबसाइट और ई-कॉमर्स साइट से खरीद पाएंगे।
iPhone 16 Pro को भारत में 1,19,990 रुपये में लाया गया है। वहीं, प्रो मैक्स की शुरुआती कीमत 1,44,900 रुपये है। दोनों फोन्स चार-चार कलर ऑप्शन में आए हैं।
iPhone 16 में 6.1 इंच का OLED डिस्प्ले दिया गया है, जिसमें 2000 nits की ब्राइटनेस मिलती है। A18 Bionic चिप से लैस है, जिसमें आपको 8GB RAM और 128GB स्टोरेज मिलेगा।
The iPhone 16 Pro features the A18 Pro chip! #AppleEvent pic.twitter.com/7UNi6jGmhq
— Apple Hub (@theapplehub) September 9, 2024
The iPhone 16 Pro Max features the best battery life ever on an iPhone! #AppleEvent pic.twitter.com/vxbwW3eYiA
— Apple Hub (@theapplehub) September 9, 2024
The most beautiful phone ever! 😍 pic.twitter.com/5Tt3Z3Qri9
— Apple Hub (@theapplehub) September 9, 2024
iPhone 16 की शुरुआती कीमत 799 डॉलर है। वहीं, प्लस मॉडल 899 डॉलर में आया है।
Apple introduces new colors on the AirPods Max! Will still start at $549 #AppleEvent pic.twitter.com/nFzF61rnTj
— Apple Hub (@theapplehub) September 9, 2024
New health features coming to AirPods Pro 2 later this fall in over 100 countries! #AppleEvent pic.twitter.com/yEwvxzaZJG
— Apple Hub (@theapplehub) September 9, 2024
This is Apple Watch Series 10!
— Apple Hub (@theapplehub) September 9, 2024
Would you buy one? pic.twitter.com/Qkc0JisqOE
Apple Watch Series 10 को अभी तक के बड़े डिस्प्ले के साथ लाया गया है। डिस्प्ले में राउंड कॉर्नर मिल रहे हैं। इसमें एप्पल पहली बार वाइड एंगल OLED डिस्प्ले दे रहा है। इसमें 40% प्रतिशत ब्राइट डिस्प्ले मिल रहा है। यह अभी तक की सबसे पतली एप्पल वॉच है। इसकी कीमत 399 डॉलर (लगभग 33,499 रुपये) है। रुपये है। इसकी प्री-बुकिंग भी आज से शुरू हो गई है।
Tim Cook ने अपने ऑफिशियल X (Twitter) हैंडल पर Apple Park की तस्वीर पोस्ट करके बढ़ाई फैन्स की उत्सुकता।
Apple Park is glowing! #AppleEvent pic.twitter.com/gVgtMbZhaM
— Tim Cook (@tim_cook) September 9, 2024
Apple Glowtime 2024 इवेंट से पहले Apple Store डाउन हो गया है। जैसे ही आप एप्पल स्टोर पर क्लिक करेंगे, वहां आपको Be Right Back लिखा दिखेगा। दरअसल, नए लॉन्च से पहले कंपनी एप्पल स्टोर में कुछ अपडेट कर रही है, जिसके चलते एप्पल स्टोर अभी डाउन है।
रिपोर्ट्स की मानें, तो आज के एप्पल इवेंट के दौरान कंपनी Apple Watch Ultra 3 को लॉन्च नहीं करेगी। इसकी जगह कंपनी मौजूदा Apple Watch Ultra 2 मॉडल को ही अपडेट कर सकती है।
Apple AirPods को इम्प्रूव्ड Active Noise Cancellation (ANC) के साथ पेश किया जा सकता है। इसमें नया अडैप्टिव ऑडियो फीचर भी मिलने की उम्मीद है। चार्जिंग के लिए इसमें USB-C पोर्ट दिया जा सकता है।
Apple Glowtime इवेंट के दौरान iPhone 16 सीरीज लॉन्च के साथ सबकी निगाहें Apple Intelligence पर भी होंगी। कंपनी Apple Intelligence के साथ AI की दुनिया में एंट्री करने जा रही है, जिसके तहत कई दिलचस्प फीचर्स आज पेश होंगे।
iPhone 16 सीरीज के सभी मॉडल्स में इस बार एक नया Capture button दिया जा सकता है। यह बटन फोटोग्राफी व वीडियोग्राफी के दौरान आईफोन के कैमरा को कंट्रोल करने में मदद करेगा। इससे फोटो व वीडियो क्लिक करने के साथ-साथ जूम-इन व जूम-आउट किया जा सकेगा।
लीक रिपोर्ट्स की मानें, तो नई iPhone 16 सीरीज के कैमरा और डिजाइन में बड़े बदलाव देखने को मिलेंगे। आईफोन 16 और आईफोन 16 प्लस पिछले साल के मॉडल की तरह डुअल रियर कैमरा सेटअप से लैस होंगे, लेकिन इनमें कई अपग्रेड्स देखने को मिलेंगे। आईफोन 16 में 48MP का प्राइमरी कैमरा मिलेगा, जिसमें 1x और 2x जूम क्षमता मौजूद होगी। फोन के सेकेंडरी कैमरा में 0.5x zoom क्षमता मौजूद होगी। इस सेंसर में अपर्चर f/2.4 से तेज f/2.2 का होगा। ये दोनों ही सेंसर्स वर्टिकली स्थित होंगे।
आईफोन 16 सीरीज के अलावा, इस इवेंट में कंपनी Apple Watch 10 Series भी पेश करेगी। इतना ही नहीं, इवेंट में Watch Ultra 3 और Airpods 4th Generation भी लॉन्च किए जाएंगे। इवेंट में Apple Siri को भी अपडेट मिलेगा। इसके अलावा भी कई बड़ी घोषणाएं होंगी।
आज एप्पल अपने इस इवेंट में आईफोन 16 सीरीज लॉन्च करेगा। सीरीज के तहत चार फोन लाए जाएंगे। इसमें iPhone 16, iPhone 16 Plus, iPhone 16 Pro और iPhone 16 Pro Max शामिल हैं।
आज होने वाले Apple के बड़े इवेंट को कंपनी के YouTube चैनल पर लाइव देख पाएंगे। इसके अलावा, एप्पल के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म यहां तक की कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट पर भी इवेंट की लाइव स्ट्रीमिंग की जाएगी।
Apple Event 2024 आज यानी 9 सितंबर, 2024 को भारत के समय अनुसार रात को 10:30 बजे शुरू हो जाएगा। इवेंट का आयोजन सैन फ्रांसिस्को में स्थित Apple Park में होगा। हालांकि, इसे लाइव भी देखा जा सकेगा।
Select Language