
Apple Event 2024: आज यानी 9 सितंबर, 2024 को एप्पल अपना बड़ा इवेंट होस्ट करने वाला है। इस इवेंट में iPhone 16 Series के साथ-साथ कई कई प्रोडक्ट से पर्दा उठाएगी। साथ ही, इवेंट में Apple Intelligent (AI) से भी पर्दा उठाया जाएगा। इस इवेंट का आयोजन San Fransisco में स्थिति Apple Park में किया जा रहा है। हालांकि, इवेंट को सभी लोग लाइव देख पाएंगे। कंपनी इस बड़े इवेंट की लाइव स्ट्रीमिंग भी करेगी। आइये, जानें कब और कहां लाइव देख पाएंगे इवेंट। क्या-क्या होगा लॉन्च।
Apple Event 2024 आज 9 सितंबर, 2024 को रात 10:30 बजे (भारत के समय अनुसार) शुरू हो जाएगा।
We’re glowing with excitement! Monday, September 9. #AppleEvent pic.twitter.com/QRVyZtqXYA
iPhone 16 Pre-Order: आज से भारत में शुरू हो रहे प्री-ऑर्डर, हजारों रुपये बचाने का मौकायहां भी पढ़ें— Greg Joswiak (@gregjoz) August 26, 2024
इस इवेंट को Apple के YouTube चैनल पर लाइव स्ट्रीम किया जाएगा। इसके अलावा, इवेंट को कंपनी के सोशल माडिया चैनल्स पर भी लाइव देख सकेंगे। इतना ही नहीं, लाइव स्ट्रीमिंग Apple की ऑफिशियल वेबसाइट, Apple TV पर भी होगी। आप नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके भी इवेंट देक पाएंगे।
आज इस इवेंट में एप्पल अपनी नेक्स्ट जनरेशन आईफोन सीरीज यानी iPhone 16 Series लॉन्च करने वाली है। इस सीरीज के तहत चार फोन iPhone 16, iPhone 16 Plus, iPhone 16 Pro और iPhone 16 Pro Max लॉन्च किए जाएंगे। इस बार नई सीरीज में कई बड़े बदलाव देखने को मिलेंगे।
इस बार आईफोन में कैप्चर बटन देखने को मिलेगा। आईफोन को iOS 18 के साथ लाया जाएगा। आईफोन 16 और आईफोन 16 प्लस का डिजाइ आईफोन 12 जैसा होगा।
इसके अलावा, इवेंट में Apple Watch Series 10, Watch Ultra 3 और Airpods 4th Generation भी लॉन्च किए जाएंगे। इवेंट में Apple AI से भी पर्दा उठेगा। iOS 18 के कई धमाकेदार फीचर्स बताए जाएंगे। इवेंट में Apple Siri को भी अपडेट मिलेगा। इसके अलावा, कंपनी की और भी सर्विस के लिए नए फीचर्स पेश किए जा सकते हैं।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Mona Dixit
Select Language