comscore

Apple जल्द ला रहा है नया ऑपरेटिंग सिस्टम, लीक हुआ नया प्रोजेक्ट

Apple एक नया ऑपरेटिंग सिस्टम बना रहा है। यह सिस्टम घर में चलने वाले स्मार्ट डिवाइस जैसे Smart Home हब और टेबलटॉप रोबोट के लिए बनाया जा रहा है। इसके जरिए घर की टेक्नोलॉजी और आसान हो जाएगी और हर सदस्य इसे आराम से इस्तेमाल कर पाएगा। आइए जानते हैं।

Published By: Ashutosh Ojha | Published: Aug 18, 2025, 02:46 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

news और पढें: Apple ने M5 Chip के साथ लॉन्च किया 14-inch MacBook Pro, जानें कीमत और फीचर्स

दुनिया की दिग्गज टेक कंपनी Apple अब अपने सॉफ्टवेयर इकोसिस्टम को और आगे बढ़ाने की तैयारी कर रही है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक Apple एक नया ऑपरेटिंग सिस्टम बना रहा है, जिसका कोडनेमCharismaticरखा गया है। यह सिस्टम कंपनी के आगामी स्मार्ट होम हब और टेबलटॉप रोबोट को चलाने के लिए डिजाइन किया जा रहा है। बताया जा रहा है कि Apple 2026 में स्मार्ट होम हब और 2027 में टेबलटॉप रोबोट लॉन्च कर सकता है। ब्लूमबर्ग के मशहूर टेक पत्रकार मार्क गुर्मन ने इस नए प्रोजेक्ट की जानकारी शेयर की है। उनके अनुसार यह Apple का लंबे समय से अफवाहों में चल रहा homeOS ही हो सकता है, जो खासतौर पर स्मार्ट होम और एम्बियंट कंप्यूटिंग डिवाइसों के लिए बनाया जा रहा है। news और पढें: Apple MacBook Pro पावरफुल चिप के साथ जल्द होगा लॉन्च, कंपनी ने किया कंफर्म

टीवी और वॉच से लिया गया नया डिजाइन

रिपोर्ट्स के अनुसार नया ऑपरेटिंग सिस्टमCharismaticमें Apple ने अपने दो पुराने प्लेटफॉर्म्स tvOS और watchOS के बेहतरीन फीचर्स को मिलाया है। इसका इंटरफेस Apple वॉच की तरह होगा, जहां यूजर्स को हेक्सागोनल ग्रिड में App दिखाई देंगे। इस डिजाइन का मकसद आसान और तेज नेविगेशन देना है, ताकि घर के हर सदस्य इसे आसानी से इस्तेमाल कर सके। खास बात यह है कि इसमें मल्टी-यूजर सपोर्ट होगा, जो चेहरे की पहचान (Facial Recognition) के जरिए अलग-अलग लोगों के लिए कंटेंट और लेआउट को पर्सनलाइज करेगा। यानी घर में चाहे कोई भी सदस्य इसका इस्तेमाल करे, डिवाइस उसे उसके हिसाब से एक्सपीरियंस देगा। news और पढें: iPhone 13 की कीमत में खरीदें iPhone 15, Amazon की डील ने मचाई धूम

Smart Home के लिए खास App और कंट्रोल

Charismaticऑपरेटिंग सिस्टम को Apple खासतौर पर घर के इस्तेमाल के लिए तैयार कर रहा है। इसमें पहले से मौजूद कई App होंगे जैसे कैलेंडर, कैमरा, म्यूजिक, रिमाइंडर्स और नोट्स, जिन्हें परिवार के सभी लोग एक साथ यूज कर पाएंगे। डिवाइस का मुख्य कंट्रोल सिस्टम Siri वॉइस असिस्टेंट होगा, यानी ज्यादातर काम आप आवाज से कर पाएंगे। हालांकि जरूरत पड़ने पर इसमें टच कंट्रोल भी उपलब्ध रहेगा। यह नया ऑपरेटिंग सिस्टम घर के स्मार्ट डिवाइसों के साथ कनेक्ट होकर उन्हें और स्मार्ट बनाएगा, जैसे लाइट्स, सिक्योरिटी कैमरे और म्यूजिक सिस्टमApple का मकसद इसे एक ऐसा हब बनाना है, जो पूरे घर की टेक्नोलॉजी को आसान और सुविधाजनक तरीके से मैनेज करे

Apple का AI और स्मार्ट लिविंग की ओर बड़ा कदम

टेक एक्सपर्ट्स का मानना है कि Apple का यह कदम उसके AI-पावर्ड एम्बियंट कंप्यूटिंग की दिशा में बड़ा विस्तार है। आने वाले समय में डिवाइस खुद-ब-खुद लोगों की दिनचर्या और आदतों के हिसाब से ढल जाएंगे। इससे यूजर्स को बार-बार सेटिंग्स बदलने की जरूरत नहीं होगी। जैसे अगर परिवार का कोई सदस्य सुबह उठकर म्यूजिक सुनना पसंद करता है तो डिवाइस खुद-ब-खुद उस समय उसके लिए म्यूजिक ऑन कर देगा। उम्मीद है कि Apple इस नए ऑपरेटिंग सिस्टम Charismatic से जुड़ी और जानकारी आने वाले महीनों में शेयर करेगा, हो सकता है कि इसे नए हार्डवेयर प्रोडक्ट्स के साथ पेश किया जाए। यह लॉन्च न सिर्फ Apple के लिए बल्कि पूरे स्मार्ट होम मार्केट के लिए एक गेम-चेंजर साबित हो सकता है।