
Apple Saket Store आज यानी 20 अप्रैल को आम पब्लिक के लिए खुल गया है। BKC Store के बाद यह देश का दूसरा एप्पल रिटेल स्टोर है। एप्पल के CEO टिम कुक ने सुबह दिल्ली के इस एप्पल स्टोर को ओपन किया है। एप्पल दिल्ली स्टोर की ओपनिंग के लिए सुबह से ही फैंस की लंबी कतारें Select City Walk पर लगी है। हजारों की खंख्या में एप्पल फैंस इस एप्पल स्टोर का एक्सपीरियंस लेने का इंतजार कर रहे हैं।
Apple Saket Store भी BKC की तरह ही खास होने वाला है। एप्पल के फिजिकल स्टोर अमेरिका, यूके, चीन, हांग-कांग, यूएई, कनाडा, रूस, दक्षिण कोरिया समेत कई देशों में है, लेकिन भारत में एप्पल स्टोर को लेकर अलग दिवानगी देखने को मिल रही है।
एप्पल के CEO देश के दूसरे एप्पल स्टोर को ओपन करने के लिए सुबह साकेत मॉल पहुंच चुके हैं। फैंस की भारी भीड़ देखकर टिम कुक काफी उत्साहित नजर आ रहे हैं। कुछ ग्राहक एप्पल के प्रोडक्ट्स खरीदकर टिम कुक के साथ तस्वीरें भी क्लिक करवा रहे हैं।
#WATCH | Apple CEO Tim Cook meets customers visiting India’s second Apple Store at Delhi’s Select City Walk Mall in Saket. pic.twitter.com/ZeEubKU92w
— ANI (@ANI) April 20, 2023
एप्पल के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट रिटेल Deirdre O’Brien ने कहा, “हम दिल्ली के ग्राहकों को देखकर काफी उत्साहित हैं और भारत में अपना दूसरा स्टोर Apple Saket ओपन कर रहे हैं। हमारे टीम के सदस्यों ने मेहनत की है और हम यहां के लोकल कम्युनिटी से मिलकर उनको एप्पल के बेहतर प्रोडक्ट्स और सर्विसेस देने की कोशिश करेंगे।”
Apple CEO टिम कुक ने दिल्ली के एप्पल स्टोर ओपन करने के बाद कहा कि दिल्ली में मिले जोरदार स्वागत के लिए धन्यवाद। हम अपने ग्राहकों को अपने एप्पल स्टोर में स्वागत करते हैं।
What an incredible reception, Delhi, thank you! We’re delighted to welcome our customers to our newest store—Apple Saket! pic.twitter.com/5Jmi79ixzl
— Tim Cook (@tim_cook) April 20, 2023
साकेत के सेलेक्ट सिटी वॉक मॉल में देश के दूसरे एप्पल स्टोर की ओपनिंग के दौरान मुंबई की तरह ही भारी भीड़ देखने को मिली है। एप्पल सीईओ टिम कुक ने यहां आने वाले ग्राहकों से मुलाकात की।
दिल्ली के सेलेक्ट सिटी वॉक मॉल साकेत में ओपन हुए इस एप्पल स्टोर की थीम दिल्ली में मौजूद कई गेट पर बेस्ड है। दिल्ली का एप्पल स्टोर मुंबई के मुकाबले छोटा है और इसके लिए कंपनी हर महीने 40 लाख रुपये रेंट देगी। इस एप्पल स्टोर में 70 कर्मचारी का करेंगे जो भारत के 18 राज्यों की 15 भाषाओं में ग्राहकों से बात कर सकेंगे।
Apple Saket Store में भी मुंबई के एप्पल स्टोर की तरह ही सभी सुविधाएं मिलेंगी। एप्पल के इस स्टोर में ग्राहकों को एप्प्ल के सभी प्रोडक्ट्स मिलेंगे। यूजर्स यहां एप्पल के किसी भी प्रोडक्ट को बिलकुल फ्री में इस्तेमाल कर सकेंगे। प्रोडक्ट पसंद आने और एक्सपीरियंस लेने के बाद ग्राहक एप्पल जीनियस की मदद से उसे यहां खरीद सकेंगे।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Harshit Harsh
Select Language