16 Aug, 2025 | Saturday
ट्रेंडिंग : रिचार्ज प्लानInstagramAmazon Offerटिप्स एंड ट्रिक

भारत के पहले Apple Store के लॉन्च पर टिम कुक को मिला ऐसा गिफ्ट, खुशी से हुए भावुक

Apple BKC Store ओपनिंग के दौरान ऐसा नजारा देखने को मिला, जिसमें एक शख्स ने कंपनी के CEO टिम कुक को भावुक कर दिया। शख्स ने एप्पल के सीईओ को 32 साल पुराना गिफ्ट दिया, जिसे देखकर टिम कुक खुशी से झूम उठे।

Published By: Harshit Harsh

Published: Apr 18, 2023, 05:25 PM IST

Apple-Store-Tim-Cook-Gift

Story Highlights

  • Apple ने भारत में पहला रिटेल स्टोर खोला है।
  • इस स्टोर की ओपनिंग पर टिम कुक खुशी से भावुक हो गए।
  • एक शख्स ने उनको 32 साल पुराना गिफ्ट दिया।

Apple BKC Store: एप्पल ने भारत की आर्थिक राजधानी मुंबई में पहला रिटेल स्टोर ओपन किया है। इस स्टोर की ग्रैंड ओपनिंग में एक शख्स ऐसा गिफ्ट लेकर आया, जिसे देखकर एप्पल सीईओ टिम कुक खुशी से झूम उठे। एप्पल दो दिन बाद यानी 20 अप्रैल को एप्पल का दूसरा स्टोर राजधानी के साकेत में ओपन करेगा। एप्पल स्टोर अपनी बिक्री से ज्यादा सुविधाओं और यूजर एक्सपीरियंस के लिए जाना जाता है।यही कारण है कि मुंबई स्थित पहले एप्पल स्टोर की ओपनिंग के दौरान हजारों की संख्यां में लोग पहुंचे थे।

गिफ्ट देखकर झूम उठे टिम कुक

भारत में एप्पल के पहले स्टोर ओपनिंग के दौरान कंपनी के सीईओ टिम कुक से साथ सीनियर वाइस प्रेसिडेंट रिटेल Deirdre O’Brien भी मौजूद थे। लोगों के भारी भीड़ के बीच एक शख्स टिम कुक के लिए खास तोहफा लेकर आया था। इस तोहफे को देखकर टिम कुक का मुंह खुला रह गया। टिम कुक ने तोहफा देखकर इस अंजान शख्स को खुशी से गले लगाया और तस्वीरें भी खिंचवाई। साथ ही, टिम कुक थोड़े भावुक भी हो गए।

अंजान शख्स ने टिम कुक के लिए 32 साल पुराना Macintosh Classic मशीन लेकर आया। यह एप्पल द्वारा डिजाइन और बनाया गया पहला कम्प्यूटर है, जिसे कंपनी ने अक्टूबर 1990 में डेवलप किया था। टिम कुक के भावुक होने की वजह बना यह क्लासिक कम्प्यूटर एप्पल के फाउंडर स्टीव जॉब्स के दिल के बहुत करीब था।

स्टीव जॉब्स को पसंद था यह कम्प्यूटर

Apple Macintosh कम्प्यूटर 1979 से लेकर 1996 के बीच प्रचलन में रहा था। आगे चलकर एप्पल ने इसी को अपग्रेड करके MacBook, MacMini, iMac, Mac Pro, MacOS जैसे प्रोडक्ट्स उतारे हैं। जैसे ही अंजान शख्य टिम कुक के लिए खास गिफ्ट लेकर पहुंचा लोगों ने तालियों के साथ उसका स्वागत किया।

Apple के इस पुराने Macintosh Classic कम्प्यूटर में 40Mb स्टोरेज और 2Mb RAM था। 1990 के दौरान इस कम्प्यूटर की कीमत 999 डॉलर थी। एप्पल के फाउंडर भी Macnitosh सीरीज के कम्प्यूटर Macintosh SE इस्तेमाल करते थे। बाद में स्टीव जॉब्स की बेटी ने इस कम्प्यूटर को लंबे समय तक इस्तेमाल किया था। स्टीव जॉब्स के इस कम्प्यूटर को पिछले साल 3 लाख डॉलर (करीब 2.5 करोड़ रुपये) में नीलाम किया गया था।

TRENDING NOW

 

टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।

Author Name | Harshit Harsh

Select Language