
Apple BKC Store: एप्पल ने भारत की आर्थिक राजधानी मुंबई में पहला रिटेल स्टोर ओपन किया है। इस स्टोर की ग्रैंड ओपनिंग में एक शख्स ऐसा गिफ्ट लेकर आया, जिसे देखकर एप्पल सीईओ टिम कुक खुशी से झूम उठे। एप्पल दो दिन बाद यानी 20 अप्रैल को एप्पल का दूसरा स्टोर राजधानी के साकेत में ओपन करेगा। एप्पल स्टोर अपनी बिक्री से ज्यादा सुविधाओं और यूजर एक्सपीरियंस के लिए जाना जाता है।यही कारण है कि मुंबई स्थित पहले एप्पल स्टोर की ओपनिंग के दौरान हजारों की संख्यां में लोग पहुंचे थे।
भारत में एप्पल के पहले स्टोर ओपनिंग के दौरान कंपनी के सीईओ टिम कुक से साथ सीनियर वाइस प्रेसिडेंट रिटेल Deirdre O’Brien भी मौजूद थे। लोगों के भारी भीड़ के बीच एक शख्स टिम कुक के लिए खास तोहफा लेकर आया था। इस तोहफे को देखकर टिम कुक का मुंह खुला रह गया। टिम कुक ने तोहफा देखकर इस अंजान शख्स को खुशी से गले लगाया और तस्वीरें भी खिंचवाई। साथ ही, टिम कुक थोड़े भावुक भी हो गए।
The energy, creativity, and passion in Mumbai is incredible! We are so excited to open Apple BKC — our first store in India. pic.twitter.com/talx2ZQEMl
— Tim Cook (@tim_cook) April 18, 2023
अंजान शख्स ने टिम कुक के लिए 32 साल पुराना Macintosh Classic मशीन लेकर आया। यह एप्पल द्वारा डिजाइन और बनाया गया पहला कम्प्यूटर है, जिसे कंपनी ने अक्टूबर 1990 में डेवलप किया था। टिम कुक के भावुक होने की वजह बना यह क्लासिक कम्प्यूटर एप्पल के फाउंडर स्टीव जॉब्स के दिल के बहुत करीब था।
Apple Macintosh कम्प्यूटर 1979 से लेकर 1996 के बीच प्रचलन में रहा था। आगे चलकर एप्पल ने इसी को अपग्रेड करके MacBook, MacMini, iMac, Mac Pro, MacOS जैसे प्रोडक्ट्स उतारे हैं। जैसे ही अंजान शख्य टिम कुक के लिए खास गिफ्ट लेकर पहुंचा लोगों ने तालियों के साथ उसका स्वागत किया।
Apple के इस पुराने Macintosh Classic कम्प्यूटर में 40Mb स्टोरेज और 2Mb RAM था। 1990 के दौरान इस कम्प्यूटर की कीमत 999 डॉलर थी। एप्पल के फाउंडर भी Macnitosh सीरीज के कम्प्यूटर Macintosh SE इस्तेमाल करते थे। बाद में स्टीव जॉब्स की बेटी ने इस कम्प्यूटर को लंबे समय तक इस्तेमाल किया था। स्टीव जॉब्स के इस कम्प्यूटर को पिछले साल 3 लाख डॉलर (करीब 2.5 करोड़ रुपये) में नीलाम किया गया था।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।
Author Name | Harshit Harsh
Select Language