Written By Ajay Verma
Published By: Ajay Verma | Published: Apr 27, 2023, 01:11 PM (IST)
अमेरिकन कंपनी Apple ने पिछले साल Beats Studio Buds को ग्लोबली लॉन्च किया था, जिसे लोगों ने खूब पसंद किया। अब खबर है कि कंपनी इसके अपग्रेडेड वर्जन यानी Beats Studio Buds Plus को मार्केट में उतारने की तैयारी में लगी है। इस ही बीच अपकमिंग ईयरबड्स को अमेजन पर देखा गया है, जहां से इसकी कीमत और कुछ फीचर्स की जानकारी मिली है। आइए जानते हैं… और पढें: Apple ने iOS 26.2 किया लॉन्च, जानें कैसे करें अपडेट, क्या मिलेंगे फीचर्स और किन बातों का रखें ध्यान
द वर्ज की रिपोर्ट के मुताबिक, एप्पल के अपकमिंग बीट्स स्टूडियो बड्स प्लस ईयरबड्स अमेजन पर लिस्ट हैं। लिस्टिंग से पता चलता है कि कंपनी ने इस साल लॉन्च हुए नथिंग ईयर 2 (Nothing Ear 2) ईयरबड्स का लुक कॉपी किया है। और पढें: Apple iOS 26.2 Update: iPhone यूजर्स के लिए आ गया दूसरा सबसे बड़ा अपडेट, मिलेंगे शानदार फीचर्स
लीक इमेज को देखें तो स्टूडियो बड्स प्लस ट्रांसपेरेंट डिजाइन के साथ आएंगे और ये ग्राहकों के लिए Ivory व Black कलर ऑप्शन में उपलब्ध होंगे। हालांकि, अब इस ईयरबड्स को साइट से हटा दिया गया है। और पढें: Apple का नया iOS 26.2 अपडेट जल्द होगा लॉन्च, iPhone में मिलेंगे नए लॉक स्क्रीन इफेक्ट्स और स्क्रीन फ्लैश नोटिफिकेशन जैसे फीचर्स
स्पेसिफिकेशन की बात करें, तो Beats Studio Buds Plus में 3 माइक्रोफोन के साथ पावरफुल प्रोसेसर दिया गया है। बेहतर ऑडियो क्वालिटी के लिए बड्स में ANC और Transparency मोड का सपोर्ट मिलेगा। साथ ही, इसको IPX4 की रेटिंग भी मिली है।
लिस्टिंग के अनुसार, स्टूडियो बड्स प्लस ईयरबड्स में दमदार बैटरी दी गई है, जो फुल चार्ज में 36 घंटे का बैकअप देगी। इस ईयरबड्स की बैटरी को USB-C पोर्ट से चार्ज किया जा सकेगा।
लिस्टिंग की मानें, तो अगामी ईयरबड्स में सिरी वॉइस असिस्टेंट के साथ-साथ Find My इंटीग्रेशन, ऑटोमेटिक डिवाइस स्विच और वन-टच पेयरिंग जैसे फीचर्स मिलेंगे। वहीं, ये ईयरबड्स आईफोन और एंड्रॉइड फोन्स के लेटेस्ट वर्जन पर काम करेंगे।
एप्पल ने अभी तक आधिकारिक तौर पर बीट्स स्टूडियो बड्स प्लस की लॉन्चिंग की घोषणा नहीं की है। लेकिन, रिपोर्ट में बताया गया है कि ईयरबड्स को 18 मई के दिन लॉन्च किया जाएगा और इसकी कीमत 169.95 डॉलर यानी करीब 13,885 रुपये रखी जा सकती है।
आपको याद दिला दें कि आईफोन मेकर कंपनी Apple ने पिछले हफ्ते मुंबई में अपना पहला ऑफलाइन स्टोर खोला था। इसके बाद दूसरा स्टोर दिल्ली में खोला गया। इन दोनों स्टोर्स की ओपनिंग के लिए कंपनी की सीईओ टिम कुक (Tim Cook) भारत आए थे। इस स्टोर में 100 कर्मचारियों को रखा गया है। ये कर्मचारी 20 अलग-अलग भाषाओं में बात कर सकते हैं। इनमें 50 प्रतिशत महिलाएं भी हैं।