Written By Manisha
Published By: Manisha | Published: Jun 11, 2025, 10:04 AM (IST)
Google ने फाइनली Android 16 को अपने Pixel डिवाइस के लिए रोलआउट कर दिया है। इस साल के अंत तक इसे अन्य स्मार्टफोन्स के लिए भी रिलीज कर दिया जाएगा। नए ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ कंपनी अपने यूजर्स को कई एडवांस लेवल के फीचर्स प्रोवाइड करेगी। इसके अलावा, मौजूदा फीचर्स में भी कई इम्प्रूवमेंट्स की गई है। नया एंड्रॉइड 16 नए Material 3 Expressive डिजाइन के साथ आया है, जो कि एंड्रॉइड यूजर इंटरफेस को आकर्षित और इजी-टू-यूज बनाता है। आइए जानते हैं सभी डिटेल्स। और पढें: Vivo V70 Series जल्द हो सकता है भारत में लॉन्च, लीक में हुआ बड़ा खुलासा
Google ने आज Android 16 को रोलआउट करना शुरू कर दिया है। कंपनी ने सबसे पहले लेटेस्ट OS को अपने Pixel डिवाइस के लिए लाइव किया है। शुरुआती रूप से इसे OTA (Over the Air) रिलीज किया जाएगा, जिसे आपके पिक्सल डिवाइस तक पहुंचने में थोड़ा समय लग सकता है। अगर आप मैनुअली इसे इंस्टॉल करना चाहते हैं, तो आप Android developer वेबसाइट के जरिए भी इसे इंस्टॉल कर सकते हैं। और पढें: Samsung Galaxy A57 5G भारत में जल्द हो सकता है लॉन्च, BIS लिस्टिंग से मिला बड़ा संकेत
Pixel 6 Series और पढें: Google ने बदला अपडेट शेड्यूल, आया Android 16 QPR2, अब फोन में तेजी से आएंगे अपडेट
Pixel 7 Series
Pixel 8 Series
Pixel 9 Series
Pixel Fold
Pixel Tablet
रियल-टाइम अपडेट्स- एंड्रॉइड 16 के साथ आपको रियल-टाइम अपडेट्स मिलने वाली है। इसके लिए आपको अपनी फूड डिलीवरी ऐप या फिर कैब बुकिंग ऐप को बार-बार ओपन करने की जरूरत नहीं होगी। नए लाइव अपडेट के जरिए आपको अपने फूड से लेकर कैब तक की रियल-टाइम स्टेटस अपडेट नोटिफिकेशन बार में ही मिल जाएगी।
सेफ्टी फीचर- साथ ही कंपनी ने एंड्रॉइड 16 के साथ Advanced Protection को पेश किया गया है, जो कि 1 क्लिक में आपके पूरे स्मार्टफोन को प्रोटेक्ट करके रखेगा। इस फीचर के जरिए आप स्पैम कॉल, अनसेफ वेबसाइट व हार्मफुल ऐप्स आदि से बचकर रहेंगे।
टैब में डेस्कटॉप- प्रोडक्टविटी के बढ़ाने के लिए टैबलेट और फोल्डेबल फोन के लिए नया डेस्कटॉप-स्टाइल विंडो पेश किया गया है, जिसमें आप कई ऐप्स को एक साथ ओपन कर सकते हैं। इसके साथ कस्टम कीबोर्ड शॉर्टकट व टास्कबार ओवरफ्लो फीचर भी पेश किया गया है।