comscore

Android 16 हुआ रोलआउट, इन स्मार्टफोन्स को मिलेगा सबसे पहले अपडेट

Google ने फाइनली Android 16 रोलआउट करना शुरू कर दिया है। अभी चुनिंदा स्मार्टफोन को ही यह लेटेस्ट अपडेट प्राप्त हुआ है। देखें आपके फोन का नाम इसमें शामिल है या नहीं?

Published By: Manisha | Published: Jun 11, 2025, 10:04 AM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Google ने फाइनली Android 16 को अपने Pixel डिवाइस के लिए रोलआउट कर दिया है। इस साल के अंत तक इसे अन्य स्मार्टफोन्स के लिए भी रिलीज कर दिया जाएगा। नए ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ कंपनी अपने यूजर्स को कई एडवांस लेवल के फीचर्स प्रोवाइड करेगी। इसके अलावा, मौजूदा फीचर्स में भी कई इम्प्रूवमेंट्स की गई है। नया एंड्रॉइड 16 नए Material 3 Expressive डिजाइन के साथ आया है, जो कि एंड्रॉइड यूजर इंटरफेस को आकर्षित और इजी-टू-यूज बनाता है। आइए जानते हैं सभी डिटेल्स। news और पढें: क्या कंपनियां जानबूझकर अपडेट के बहाने स्लो करती हैं फोन? iOS 26 और Android 16 यूजर्स कर रहे शिकायत

Android 16 Rollout

Google ने आज Android 16 को रोलआउट करना शुरू कर दिया है। कंपनी ने सबसे पहले लेटेस्ट OS को अपने Pixel डिवाइस के लिए लाइव किया है। शुरुआती रूप से इसे OTA (Over the Air) रिलीज किया जाएगा, जिसे आपके पिक्सल डिवाइस तक पहुंचने में थोड़ा समय लग सकता है। अगर आप मैनुअली इसे इंस्टॉल करना चाहते हैं, तो आप Android developer वेबसाइट के जरिए भी इसे इंस्टॉल कर सकते हैं। news और पढें: Samsung Galaxy Z Fold 6 और Flip 6 को मिला One UI 8 अपडेट, क्या मिलेंगे फायदे और कैसे करें इंस्टॉल

इन Pixel डिवाइस में मिलेगा Android 16 अपडेट

Pixel 6 Series news और पढें: Realme यूजर्स के लिए खुशखबरी- सबसे पहले इन फोन में मिलेगा नया Android 16 अपडेट, आ गई पूरी लिस्ट

Pixel 7 Series

Pixel 8 Series

Pixel 9 Series

Pixel Fold

Pixel Tablet

Android 16 के टॉप फीचर्स

रियल-टाइम अपडेट्स- एंड्रॉइड 16 के साथ आपको रियल-टाइम अपडेट्स मिलने वाली है। इसके लिए आपको अपनी फूड डिलीवरी ऐप या फिर कैब बुकिंग ऐप को बार-बार ओपन करने की जरूरत नहीं होगी। नए लाइव अपडेट के जरिए आपको अपने फूड से लेकर कैब तक की रियल-टाइम स्टेटस अपडेट नोटिफिकेशन बार में ही मिल जाएगी।

सेफ्टी फीचर- साथ ही कंपनी ने एंड्रॉइड 16 के साथ Advanced Protection को पेश किया गया है, जो कि 1 क्लिक में आपके पूरे स्मार्टफोन को प्रोटेक्ट करके रखेगा। इस फीचर के जरिए आप स्पैम कॉल, अनसेफ वेबसाइट व हार्मफुल ऐप्स आदि से बचकर रहेंगे।

टैब में डेस्कटॉप- प्रोडक्टविटी के बढ़ाने के लिए टैबलेट और फोल्डेबल फोन के लिए नया डेस्कटॉप-स्टाइल विंडो पेश किया गया है, जिसमें आप कई ऐप्स को एक साथ ओपन कर सकते हैं। इसके साथ कस्टम कीबोर्ड शॉर्टकट व टास्कबार ओवरफ्लो फीचर भी पेश किया गया है।