Published By: Harshit Harsh | Published: Feb 04, 2023, 06:57 AM (IST)
Google इस साल Android 14 मोबाइल ऑपरेटिंग सिस्टम लॉन्च करेगा। इस ऑपरेटिंग सिस्टम के बारे में जानकारियां सामने आ रही है। इस अपकमिंग एंड्रॉइड ऑपरेटिंग सिस्टम के बारे में आई एक जानकारी के मुताबिक, स्मार्टफोन के कैमरे को वेबकैम (Webcam) की तरह इस्तेमाल किया जा सकेगा। हालांकि, Android 4.3 Jelly Bean के लॉन्च होने के बाद से ही यूजर्स अपने मोबाइल और टैबलेट को वीडियो कॉल्स के लिए थर्ड पार्टी ऐप के जरिए इस्तेमाल कर रहे हैं। अब गूगल इस फीचर को इन-बिल्ट देने वाला है। और पढें: Oppo के इन स्मार्टफोन को मिलेगा Android 14
एक एंड्रॉइड एक्सपर्ट मिशाल रहमान ने Android 14 ऑपरेटिंग सिस्टम की कोडिंग के जरिए यह जानकारी हासिल की है। इन कोडिंग से यह पता चलता है कि गूगल अपने मोबाइल डिवाइसेज में PC, Mac या क्रोमबुक में इस्तेमाल होने वाले वेबकैमरा फीचर को इस्तेमाल करने वाला है। और पढें: Samsung के इन फोन को मिलेगा Android 14 अपडेट, देखें लिस्ट
इसकी कोडिंग में DeviceAsWebcam दिखा है, जिसमें यूजर्स मोबाइल फोन को किसी भी वीडियो डिवाइस से कनेक्ट करके इसके USB को वेब कैमरा बना सकते हैं। इससे पहले Apple ने भी अपने iOS में इस तरह का फीचर दिया है, जिसके जरिए यूजर्स अपने एप्पल डिवाइसेज को वेबकैमरा की तरह इस्तेमाल कर सकेंगे।
एंड्रॉइड एक्सपर्ट ने अपने ट्वीट में बताया कि इस नए फीचर की वजह से यूजर्स ऐप या सर्विस को वीडियो डेटा को होस्ट डिवाइस में भेज सकेंगे। गूगल Android में मिलने वाले इस ऐप को सिस्टम ऐप का दर्जा कोडिंग में दिया गया है। इसके अलावा अपकमिंग Android 14 में सैटेलाइट कनेक्टिविटी फीचर भी दिया जा सकता है। एप्पल ने इस फीचर को अपने iPhone 14 सीरीज में इस्तेमाल किया है।
इस साल मई-जून में होने वाले Google I/O में कंपनी अपकमिंग Android 14 को पेश करेगी। हर साल की तरह पहले इसका क्लोज बीटा वर्जन रोल आउट किया जाएगा, जिसे गूगल पिक्सल डिवाइसेज के लिए रोल आउट किया जाएगा। इसके बाद इसका ओपन बीटा रिलीज किया जाएगा, जिसे अन्य Android स्मार्टफोन के लिए रोल आउट किया जाएगा। अगले साल अगस्त-सितंबर में Android 14 का स्टेबल वर्जन रोल आउट किया जाएगा।