comscore

Airtel ने Jio को छोड़ा पीछे, 500 से ज्यादा शहरों में लॉन्च किया 5G

Airtel ने एक साथ 235 शहरों में 5G सर्विस लॉन्च की है। देश की सबसे पुरानी प्राइवेट टेलीकॉम कंपनी अब देश के 500 शहरों में 5G सेवा शुरू कर चुकी है। इसके अलावा एयरटेल फ्री में अनलिमिटेड 5G डेटा भी ऑफर कर रहा है।

Published By: Harshit Harsh | Published: Mar 24, 2023, 04:46 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
techlusive.in Written By article news

Written By

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Airtel ने Jio से ज्यादा शहरों में 5G सर्विस लॉन्च की है। एयरटेल ने बताया कि देश के 500 शहरों में Airtel 5G Plus लॉन्च हो गया है। कंपनी ने एक साथ देश के 235 शहरों में 5G सेवा की शुरुआत की है। कंपनी ने अपने स्टेटमेंट में कहा कि हम डेली 30 से 40 शहरों तक 5G सेवा पहुंचा रहे हैं। इससे पहले Reliance Jio ने देश के 406 शहरों में 5G सेवा लॉन्च की थी। एयरटेल ने कहा है कि एक दिन में 235 शहरों में 5G सर्विस लॉन्च करना हमारा अब तक का सबसे बड़ा रोल आउट ड्राइव है। news और पढें: अंडमान और निकोबार आइलैंड बनेगा ग्लोबल इंटरनेट हब, अश्विनी वैष्णव ने किया बड़ा ऐलान

500 शहरों में Airtel 5G लॉन्च

भारती एयरटेल (Bharti Airtel) के चीफ टेक्निकल ऑफिसर रणदीप सेखॉन ने कहा कि Airtel ने अक्टूबर 2022 में 5G सर्विस लॉन्च करने वाली पहली टेलीकॉम कंपनी है। पिछले 6 महीनों में हमने एयरटेल ग्राहकों को बेहतर कनेक्टिविटी प्रदान करने के लिए एक साथ देश के कई शहरों में 5G सेवा शुरू की है। हमने 500 शहरों में 5G सेवा शुरू की है और डेली 30 से 40 शहरों में नेक्स्ट जेनरेशन टेलीकॉम सर्विस शुरू कर रहे हैं। सितंबर 2023 तक हम देश के सभी शहरों में 5G सर्विस पहुंचाने वाले हैं। news और पढें: Airtel का 77 दिन चलने वाला प्लान, मिलेगा कॉलिंग-डेटा

भारत दुनिया में सबसे तेजी से 5G सर्विस रोल आउट करने वाला देश है। सरकार ने टेलीकॉम कंपनियों को 31 मार्च तक देश के 200 शहरों में 5G सर्विस लॉन्च करने के लिए कहा था। इस समय दोनों टेलीकॉम कंपनियों ने मिलकर 900 से ज्यादा शहरों में 5G सेवा लॉन्च कर दी है।

क्या है टेक्नोलॉजी?

Airtel 5G Plus सर्विस NSA (नॉन स्टैंड अलोन) टेक्नोलॉजी पर काम करता है, जिसमें मौजूदा 4G LTE के इंफ्रास्ट्रक्चर पर ही 5G सेवा शुरू की जा सकती है। ज्यादातर देश इसी टेक्नोलॉजी पर 5G सर्विस लॉन्च कर चुके हैं। वहीं, Reliance Jio True 5G सर्विस SA (स्टैंड अलोन) टेक्नोलॉजी पर काम करता है, जिसके लिए नए इंफ्रास्ट्रक्चर का इस्तेमाल किया जाता है।

एयरटेल ने Jio की तरह ही अपने यूजर्स को अनलिमिटेड 5G डेटा ऑफर किया है। प्रीपेड यूजर्स को 239 रुपये या इससे ऊपर के किसी भी अनलिमिटेड प्लान के साथ अनलिमिटेड 5G डेटा ऑफर किया जा रहा है। यूजर्स Airtel Thanks ऐप में जाकर इस ऑफर का लाभ ले सकते हैं। वहीं, पोस्टपेड यूजर्स को हर प्लान के साथ अनलिमिटेड 5G डेटा मिल रहा है।