
Acer TravelLite लैपटॉप भारत में लॉन्च हो गया है। फीचर्स की बात करें, तो इस लैपटॉप में 15.6 इंच का FHD IPS डिस्प्ले दिया गया है। डिस्प्ले में 250 Nits तक की ब्राइटनेस मिलती है। इसके अलावा, यह लैपटॉप 13th-generation Intel Core 3 100U, Core 5 120U और Core 7 150U प्रोसेसर मॉडल्स के साथ आया है। इनमें आपको Intel UHD Graphics सपोर्ट भी मिलता है। इसमें 64GB RAM व 2TB स्टोरेज मिलती है। आइए जानते हैं इसकी कीमत, उपलब्धता और फीचर्स से जुड़ी डिटेल्स।
कीमत की बात करें, तो Acer TravelLite को कंपनी ने 39,990 रुपये की शुरुआती कीमत में पेश किया है। इसका एक Intel i3 मॉडल 39,490 रुपये में आता है। वहीं, Intel i5 की बात करें तो यह 58,990 रुपये में आया है। उपलब्धता की बात करें, तो इसकी सेल ऑनलाइन Acer की वेबसाइट पर शुरू होगी। इसके अलावा, आप लैपटॉप को ऑफलाइन पार्टनर स्टोर के जरिए भी खरीद सकते हैं।
फीचर्स की बात करें, तो Acer TravelLite मॉडल्स को 15.6 इंच FHD IPS डिस्प्ले के साथ पेश किया गया है। यह लैपटॉप 180 डिग्री हींज के साथ आता है। वहीं, डिस्प्ले का रेजलूशन 1920 x 1080 पिक्सल है। इसके अलावा, यह लैपटॉप 13th-generation Intel Core 3 100U, Core 5 120U और Core 7 150U प्रोसेसर से लैस है। इसमें Intel Iris Xe और Intel UHD ग्राफिक्स सपोर्ट मौजूद है। इसमें 64GB RAM और 2TB स्टोरेज मिलती है।
Acer TravelLite लैपटॉप Windows 11 Home, Windows 11 Pro व Linux पर काम करता है। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के लिए इसमें FHD वेबकैमरा मिलता है। सिक्योरिटी के लिए इसमें फिंगरप्रिंट सेंसर मिलता है। कनेक्टिविटी के लिए लैपटॉप में 3 USB 3.2 type-A, 2 type-C 3.2 ports, HDMI 2.0 और a 3.5mm audio jack की सुविधा मिलती है। इसमें 55.2 Whr की बैटरी दी गई है, जिसके साथ 65W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलता है। सिंगल चार्ज पर यह लैपटॉप 12 घंटे तक काम करेगा।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Manisha
Select Language