
Acer ने भारतीय मार्केट में अपने 2 नए टैबलेट्स लॉन्च कर दिए हैं। ये टैबलेट्स Iconia लाइनअप के तहत पेश किए गए हैं, जिसमें दो स्क्रीन वेरिएंट्स शामिल है। एक मॉडल 8.7 इंच डिस्प्ले के साथ आता है, तो वहीं दूसरा मॉडल 10.36 इंच स्क्रीन वाला है। कंपनी का दावा है कि ये नए टैब्स यूजर्स के स्ट्रीमिंग, गेमिंग व एक्टिविटी एक्सपीरियंस को एन्हैंस करेंगे। इसके अलावा, टैब MediaTek Helio P22T प्रोसेसर से लैस हैं। वहीं, 10 इंच स्क्रीन वाला मॉडल MediaTek Helio G99 प्रोसेसर से लैस है। आइए जानते हैं टैब्स से जुड़ी सभी डिटेल्स।
कीमत की बात करें, तो Acer Iconia iM9-12M टैब के 4GB RAM व 64GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 11,990 रुपये है। इस टैब में गोल्ड और सिल्वर कलर ऑप्शन पेश किए गए हैं। वहीं, Acer Iconia iM10-22 के 6GB RAM व 128GB स्टोरेज की कीमत 14,990 रुपये है। इस टैब में 8GB RAM व 256GB स्टोरेज वेरिएंट भी आया है, जिसकी कीमत 16,990 रुपये है। ये टैब गोल्ड कलर में पेश किए गए हैं। टैब की सेल Acer स्टोर, वेबसाइट व Amazon पर आज से शुरू हो गई है।
इस टैब में आरको 8.7 इंच का WXGA IPS डिस्प्ले मिलता है। इसके अलावा, टैब MediaTek Helio P22T प्रोसेसर से लैस है। इसमें 4GB RAM व 64GB स्टोरेज मिलती है। टैब की स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 1TB तक बढ़ाया जा सकता है। ऑडियो के लिए इसमें डुअल स्टीरियो स्पीकर्स दिए गए हैं। वहीं, इसके बैक पर 8MP रियर कैमरा मिलता है। सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 5MP का फ्रंट कैमरा भी मौजूद है।
इस टैब में 10.36 इंच का 2K डिस्प्ले मिलता है। डिस्प्ले में 480 Nits की ब्राइटनेस दी गई है। इसके अलावा, टैब MediaTek Helio G99 प्रोसेसर से लैस है। इसमें 6GB RAM व 8GB RAM और 128GB व 256GB स्टोरेज मिलती है। इस टैब की स्टोरेज को भी 1TB तक बढ़ाया जा सकता है।
फोटोग्राफी के लिए इस टैब में 16MP का रियर कैमरा दिया गया है। वहीं, सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए 8MP का फ्रंट कैमरा मौजूद है। ऑडियो के लिए इसमें PureVoice क्वाड स्पीकर्स दिए गए हैं। टैब की बैटरी 7100mAh क है, जिसके साथ 18W चार्जिंग सपोर्ट मौजूद है।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Manisha
Select Language