comscore

Aadhaar Card के लिए UIDAI की चेतावनी, भूलकर भी न करें ये काम

Aadhaar Card अपडेट करवाने को लेकर UIDAI ने यूजर्स को चेतावनी जारी की है। यूजर्स द्वारा की जाने वाली कुछ गलतियों की वजह से उनका निजी डेटा लीक हो सकता है।

Edited By: Harshit Harsh | Published By: Harshit Harsh | Published: Aug 21, 2023, 07:03 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Highlights

  • UIDAI ने आधार कार्ड अपडेट को लेकर यूजर्स को चेताया है।
  • यूजर्स की एक गलती से उनका निजी डेटा चोरी हो सकता है।
  • इन दिनों साइबर फ्रॉड के मामले तेजी से बढ़े हैं।
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Aadhaar Card के इस्तेमाल को लेकर UIDAI ने एक चेतावनी जारी की है। आधार कार्ड एक महत्वपूर्ण दस्तावेज है, जिसका इस्तेमाल कई सरकारी योजनाओं का लाभ लेने से लेकर बैंक अकाउंट खोलने आदि के लिए किया जाता है। नागरिकों के लिए जारी होने वाले इस पहचान पत्र में कई महत्वपूर्ण जानकारियां दर्ज होती हैं, जिनमें कार्ड धारक का पता, फोटो, बायोमैट्रिक डेटा, नाम, जन्मतिथि, मोबाइल नंबर आदि शामिल है। ये जानकारी किसी के हाथ लग जाने से इसका गलत इस्तेमाल किया जा सकता है। UIDAI ने कार्ड धारकों से इसकी जानकारी शेयर करने से संबंधित एक पोस्ट सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (Twitter) पर शेयर की है। news और पढें: UIDAI ने Aadhar Card में ऑनलाइन डॉक्यूमेंट अपडेट करना किया फ्री, जानें पूरा प्रोसेस

UIDAI ने यूजर्स को किया आगाह

UIDAI ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर आधार कार्ड धारकों को ऑनलाइन फ्रॉड के बारे में आगाह किया है। UIDAI ने अपने पोस्ट में यूजर्स को आगाह करते हुए कहा है कि यूआईडीएआई किसी भी यूजर का POI/POA (प्रूफ ऑफ आइडेंटिटी/प्रूफ ऑफ अड्रेस) ई-मेल या व्हाट्सऐप के जरिए नहीं मांगता है। यूजर्स अपने आधार कार्ड की डिटेल केवल My Aadhaar पोर्टल के जरिए अपडेट कर सकते हैं या फिर अपने नजदीकी आधार सेवा केन्द्र से करवा सकते हैं। news और पढें: Aadhaar card में नाम और एड्रेस बदलना है आसान, जानें क्या है तरीका

ऑनलाइन Aadhaar Card की डिटेल अपडेट करने के लिए आधार कार्ड धारकों को (https://uidai.gov.in) की वेबसाइट पर जाना होगा या अपने स्मार्टफोन में My Aadhaar ऐप को डाउनलोड करना होगा। लोग अपनी आधार कार्ड की जानकारी नजदीकी आधार सेवा केन्द्र विजिट करके भी अपडेट करवा सकते हैं। UIDAI ने यूजर्स को बताया कि कभी भी आपसे OTP या पिन नहीं मांगा जाता है। ये जानकारियां आप किसी से नहीं शेयर करें।

साइबर फ्रॉड पर लगाम की तैयारी

दरअसल, इन दिनों भारत में साइबर फ्रॉड की घटनाएं तेजी से बढ़ी हैं, जिसे लेकर समय-समय पर सरकार और सरकारी संस्थाओं की तरफ से यूजर्स को आगाह किया जा रहा है। केन्द्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने साइबर अपराध पर ब्रेक लगाने के लिए सिम कार्ड के नई गाइडलाइंस भी जारी की है। बल्क में सिम कार्ड बेचने पर रोक लगा दी गई है। इसके अलावा सिम कार्ड डीलर्स के लिए पुसिस वेरिफिकेशन अनिवार्य कर दी गई है।