comscore

DND एक्टिवेट करने के बाद भी 92 प्रतिशत यूजर्स को आते हैं अनचाहे कॉल्स, सर्वे में खुलासा

Local Circles का एक चौंकाने वाला सर्वे आया है, जिसके मुताबिक DND एक्टिवेट करने के बाद भी 92 प्रतिशत मोबाइल यूजर्स के पास अनचाहे कॉल्स आते हैं।

Published By: Harshit Harsh | Published: Feb 14, 2023, 04:50 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
techlusive.in Written By article news

Written By

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

DND यानी ‘डू नॉट डिस्टर्व’ सर्विस एक्टिवेट करने के बाद भी मोबाइल पर ज्यादातर यूजर्स को लगातार अनचाहे कॉल आते हैं भारतीय यूजर्स के बीच किए गए एक सर्वे में यह बात सामने आई है। इस सर्वे के मुताबिक, 92 प्रतिशत मोबाइल यूजर्स को DND एक्टिवेट करने के बाद भी रोज अनचाहे कॉल्स आते हैं। ये अनचाहे कॉल्स बैंकिंग, फाइनेंशियल सर्विसेस, रियल स्टेट, सेल्स और मार्केटिंग से संबंधित होते हैं।

LocalCircles द्वारा किए गए इस सर्वे में 78 प्रतिशत यूजर्स ने बताया कि उनके पास आने वाले ज्यादातर कॉल्स फाइनेंशियल सर्विसेज और रियल स्टेट से संबंधित होते हैं। इस सर्वे रिपोर्ट में 11,157 मोबाइल सब्सक्राइबर्स ने हिस्सा लिया था, जिनमें से 66 प्रतिशत यूजर्स को रोजाना 3 या इससे ज्यादा मार्केटिंग वाले कॉल्स आते हैं।

92 प्रतिशत यूजर्स को डेली आता है कॉल

इस सर्वे में भाग लेने वाले 92 प्रतिशत यूजर्स का कहना है कि उन्हें डेली कम से कम एक कॉल रिसीव होता है। वहीं, 16 प्रतिशत यूजर्स ऐसे हैं, जिनके पास डेली 6 से 10 अनचाहे कॉल्स आते हैं। वहीं, 5 प्रतिशत यूजर्स ऐसे हैं, जिनके पास 10 या उससे ज्यादा मार्केटिंग कॉल्स आते हैं।

LocalCircles द्वारा यह सर्वे 5 जनवरी 2023 से लेकर 5 फरवरी 2023 के बीच किया गया है, जिसमें देश के 342 जिलों के 56,000 लोगों ने भाग लिया। इस सर्वे में अलग-अलग मोबाइल यूजर्स से विभिन्न तरह के सवाल पूछे गए हैं। 15,040 में से 92 प्रतिशत यूजर्स ने बताया कि डू नॉट डिस्टर्ब एक्टिवेट करने के बावजूद उनके पास ये अनचाहे कॉल्स मिले हैं। वहीं, 15,186 में से 78 प्रतिशत मोबाइस यूजर्स के पास फाइनेंशियल और रियल स्टेट से संबंधित अनचाहे कॉल्स आते हैं।

सर्वे में भाग लेने वाले 15,312 में से 50 प्रतिशत मोबाइल यूजर्स ने बताया कि उनके पास आने वाले अनचाहे कॉल्स अलग-अलग मोबाइल नंबर से आते हैं, जो देखने में जेनुइन लगता है। वहीं, 29 प्रतिशत लोगों का मानना है कि इन मोबाइल नंबर से आने वाले कॉल्स किसी कंपनी या ब्रांड के होते हैं। वहीं, 14 प्रतिशत लोगों ने माना कि ये सभी एक सेंट्रलाइज्ड लैंडलाइन नंबर से आते हैं।