
5G Shipments in India: पहली बार भारत में 5G स्मार्टफोन की सेल 100 मिलियन से ऊपर पहुंच गई है। साथ ही, पहली बार ऐसा हुआ है, जब 4G के मुकाबले 5G स्मार्टफोन ज्यादा बिके हैं। पिछले साल Jio और Airtel ने भारत में 5G सर्विस लॉन्च किया है। पिछले 8 महीनों में ये दोनों टेलीकॉम कंपनियां देश के 500 से ज्यादा शहरों में 5G सर्विस शुरू कर चुकी है। इस साल के आखिर तक इन कंपनियों का पूरे भारत में 5G सर्विस लॉन्च करने का लक्ष्य है, जिसका असर 5G स्मार्टफोन की सेल पर भी देखा जा रहा है।
Counterpoint Research की नई रिपोर्ट के मुताबिक, भारत में 5G स्मार्टफोन की सेल में जबरदस्त बढोतरी देखी गई है। हालांकि, CyberMedia Research (CMR) की रिपोर्ट के मुताबिक, जनवरी से मार्च के बीच में भारतीय बाजार में 2 बिलियन अमेरिकी डॉलर के 5G स्मार्टफोन शिप हुए हैं। वहीं, अप्रैल से जून के बीच में 5G स्मार्टफोन की शिपमेंट 100 मिलियन के पार पहुंच गई है।
रिसर्च फर्म द्वारा जारी रिपोर्ट के मुताबिक, एंट्री लेवल 5G स्मार्टफोन की कीमत में आई कमी की वजह से इनकी डिमांड पिछले कुछ महीनों में तेजी से बढ़ी है। जितनी कीमत में यूजर 4G स्मार्टफोन खरीद रहे थे, उतनी ही कीमत में यूजर को 5G स्मार्टफोन मिल रहा है। पिछले साल यानी 2022 में Lava ने 10,000 रुपये की प्राइस रेंज में Blaze 5G स्मार्टफोन लॉन्च किया था। इसकी वजह से एक बड़े कंज्यूमर बेस को टारगेट किया गया है।
Airtel और Jio ने अक्टूबर 2022 में भारत में 5G सर्विस लॉन्च कर दी है। पिछले 8 महीनो में दोनों कंपनियां ज्यादातर शहरों में 5G सर्विस लॉन्च कर चुकी है। हालांकि, Counterpoint का मानना है कि अभी भी देश के ज्यादातर हिस्सों में 5G नेटवर्क नहीं पहुंच पाया है। रिसर्च फर्म के डायरेक्टर के मुताबिक, ज्यादा नेटवर्क कवरेज न होने के बावजूद भारत में 5G इकोसिस्टम का बेहतर भविष्य है। स्मार्टफोन कंपनियां एक बड़े मार्केट को इन दिनों टारगेट कर रही हैं। कई कंपनियां 10,000 रुपये से 15,000 रुपये की कीमत में 5G स्मार्टफोन लॉन्च कर रही है।
CMR की रिपोर्ट के मुताबिक, भारत में 5Gस्मार्टफोन की शिपमेंट में 41 प्रतिशत का ग्रोथ देखा गया है, जो साल-दर-साल 14 प्रतिशत रहा है। 2023 की पहली तिमाही में स्मार्टफोन कंपनियों ने अब तक 34 नए 5G स्मार्टफोन लॉन्च कर चुकी है। इस सेगमेंट में Samsung का दबदबा रहा है। दक्षिण कोरियाई कंपनी का इस समय 5G स्मार्टफोन सेगमेंट में 23 प्रतिशत का शेयर है। वहीं, दूसरे नंबर पर 17 प्रतिशत डिवाइसेज से साथ Apple का नंबर आता है। चीनी कंपनियो का अभी भी 4G सेगमेंट में दबदबा है। CMR के मुताबिक, साल की पहली तिमाही में स्मार्टफोन की शिपमेंट में साल-दर-साल 21 प्रतिशत की गिरावट देखी गई है। वहीं,ओवरऑल मोबाइल शिपमेंट में साल-दर-साल 20 प्रतिशत की गिरावट देखी गई है।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Harshit Harsh
Select Language