30,000mAh बैटरी वाला पावरबैक, स्मार्टफोन-लैपटॉप-टैबलेट एक-साथ होंगे चार्ज

30000mAh बैटरी वाला URBAN CAMP पावरबैंक भारत में लॉन्च हो गया है। इस पावरबैंक के जरिए आप फोन, लैपटॉप व टैबलेट को आसानी के एक बार में चार्ज कर सकेंगे। यहां जानें कीमत और खूबियां।

Published By: Manisha | Published: Sep 18, 2025, 05:57 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

URBAN CAMP और URBAN CAMP 2 पावरबैंक भारत में लॉन्च हो गए हैं। URBAN CAMP की बात करें, तो यह पावरबैंक 30,000mAh बैटरी के सथ आता है। वहीं, URBAN CAMP 2 में कंपनी ने 10,000mAh बैटरी दी है। इनमें यूजर्स को फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलता है। 30000mAh बैटरी वाले पावरबैंक के साथ 65W फास्ट चार्जिंग आउटपुट मिलता है। वहीं, 10,000mAh बैटरी वाले पावरबैंक के साथ 22.5W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलता है। आइए जानते हैं पावरबैंक की कीमत और खूबियों से जुड़ी डिटेल्स।

URBAN CAMP Powerbanks Pricing and Availability

कंपनी ने URBAN CAMP को 3,999 रुपये की कीमत में लॉन्च किया गया है। वहीं, दूसरी ओर URBAN CAMP 2 की कीमत 2,199 रुपये है। इन पावरबैंक को आप URBAN वेबसाइट के जरिए खरीद सकेंगे। इसके अलावा, इसकी सेल Amazon और Flipkart पर भी उपलब्ध होगी।

URBAN CAMP Specs

फीचर्स की बात करें, तो URBAN CAMP पावरबैंक को कंपनी ने 30,000mAh की दमदार बैटरी के साथ पेश किया है, जिसके साथ 65W चार्जिंग आउटपुट मिलता है। इस पावरबैंक के जरिए आप लैपटॉप, टैबलेट और स्मार्टफोन को चार्ज कर सकते हैं। इसमें आपको Dual USB-A QC 3.0 पोर्ट और Dual Type-C PD आउटपुट मिलता है। इसके साथ कंपनी ने 45W PPD फास्ट चार्जिंग सपोर्ट भी दिया है। इसके अलावा, पावरबैंक में स्मार्ट डिजिटल डिस्प्ले भी मिलती है। कंपनी ने इस पावरबैंक को Rugged armored body के साथ पेश किया है, जिसके साथ IC टेक्नोलॉजी मिलती है।

URBAN CAMP 2 Specs

वहीं, दूसरी ओर URBAN CAMP 2 में 10,000mAh बैटरी क्षमता मिलती है, जिसके साथ 22.5W चार्जिंग आउटपुट मिलता है। इसमें USB-C PD + USB-A QC 3.0 दिया गया है। चार्जिंग के लिए इसमें Type-C केबल मिलती है। इस पावरबैंक में टू-वे फास्ट चार्जिंग मिलती है, जिसमें 18W टाइप-सी चार्जिंग इनपुट मौजूद है। इस पावरबैंक में Polycarbonate sturdy body दी गई है, जिसके साथ Smart IC मिलती है। इस पावरबैंक में भी स्मार्ट डिजिटल डिस्प्ले मिलता है।