
Year Ender 2024: साल 2024 अपने अंतिम पड़ाव पर है। इस साल भारतीय मार्केट में कई तरह के नए स्मार्टफोन की एंट्री हुई है। फोल्डेबल स्मार्टफोन के लिए साल 2024 काफी खास रहा है। इस साल भारत में Google का पहला फोल्डेबल स्मार्टफोन लॉन्च किया गया है, जिसका नाम Google Pixel 9 Pro Fold है। इसी के साथ Samsung का नेक्स्ट जनरेशन फोल्डेबल फोन Samsung Galaxy Z Fold5 5G भी मार्केट में दस्तक दे चुका है। यहां देखें इस साल भारतीय मार्केट में लॉन्च हुए फोल्डेबल स्मार्टफोन्स की लिस्ट।
Google Pixel 9 Pro Fold भारत में लॉन्च होने वाला गूगल का पहला फोल्डेबल फोन है। इस फोन की कीमत 1,72,999 रुपये है। फीचर्स की बात करें, तो फोन में 8 इंच का डिस्प्ले दिया गया है। इसके अलावा, फोन Google Tensor G4 चिप से लैस है। इस फोन में 16GB RAM व 256GB स्टोरेज मौजूद है। फोटोग्राफी के लिए फोन में 48MP का प्राइमरी कैमरा दिया गया है। इसके साथ 10.5MP का सेकेंडरी और 10.8MP का तीसरा कैमरा दिया गया है। वीडियो कॉलिंग के लिए 10.5MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है।
Vivo X Fold 3 Pro फोन की कीमत 1,59,999 रुपये है। फीचर्स की बात करें, तो वीवो के फोल्डेबल फोन में 8.03 इंच का डिस्प्ले दिया गया है। इसके साथ 6.53 का सेकेंडरी कैमरा मौजूद है। इसके अलावा, फोन Snapdragon 8 Gen 3 प्रोसेसर से लैस है। फोटोग्राफी के लिए फोन में 50MP का प्राइमरी कैमरा दिया गया है। इसके साथ 64MP का टेलीफोटो सेंसर दिया गया है। 50MP का अल्ट्रा-वाइड सेंसर मौजूद है।
Samsung Galaxy Z Fold5 5G फोन 7.6 इंच का मेन डिस्प्ले दिया गया है। इसके साथ 6.2 इंच का कवर डिस्प्ले मौजूद है। इसके अलावा, फोन Snapdragon 8 Gen 2 प्रोसेसर से लैस है। फोटोग्राफी के लिए फोन में 50MP का प्राइमरी कैमरा दिया गया है। इसके साथ 12MP का अल्ट्रा-वाइड सेंसर और 10MP का तीसरा कैमरा दिया गया है। फोन की बैटरी 4400mAh की है।
TECNO PHANTOM V Fold 2 फोन की कीमत 79,999 रुपये है। इस फोन में 7.85 इंच का प्राइमरी कैमरा दिया गया है। इसके साथ फोन में 6.42 इंच का कवर डिस्प्ले दिया गया है। इसके अलावा, फोन MediaTek Dimensity 9000+ प्रोसेसर से लैस है। फोन में 50MP का प्राइमरी कैमरा और 32MP के दो फ्रंट कैमरे मौजूद है। फोन की बैटरी 5750mAh की है, जिसके साथ 15W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मौजूद है।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Manisha
Select Language