
Xiaomi भारत में नया स्मार्टफोन लाने जा रहा है। इसकी जानकारी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर जारी हुए टीजर से मिली है। इसमें ‘Cinematic Vision’ को हाइलाइट किया गया है, जिसमें ‘Ci’ और ‘Vi’ अक्षर लाल रंग से चिह्नित हैं। इससे संकेत मिल रहा है कि Civi सीरीज के फोन को भारतीय बाजार में उतारा जाएगा। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि Civi लाइनअप को अब तक देश में पेश नहीं किया गया है।
शाओमी की ओर से जारी किए गए टीजर को देखने से पता चलता है कि नया स्मार्टफोन दमदार कैमरे के साथ आएगा, जिसमें Leica द्वारा तैयार किया गया कैमरा मिल सकता है। इससे पहले भी कंपनी कई स्मार्टफोन उतार चुकी है, जिनमें Leica ब्रांडिंग वाला कैमरा सेटअप दिया गया है।
#CinematicVision – Coming Soon! pic.twitter.com/Exnu9If9Da
— Xiaomi India (@XiaomiIndia) May 21, 2024
शाओमी के टीजर से पहले कई रिपोर्ट्स व लीक्स आई थी, जिनसे जानकारी मिली कि Xiaomi Civi 4 Pro को इंडियन मार्केट में उतारा जा सकता है। यदि यह अपडेट सही होता है, तो फोन 6.55 इंच के OLED डिस्प्ले के साथ आएगा। इसका रिफ्रेश रेट 120Hz है। इसमें क्वालकॉम का Snapdragon 8s Gen 3 प्रोसेसर दिया गया है।
शाओमी सिवी 4 प्रो में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है। इसमें 50MP के दो सेंसर और 12MP का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस है। सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए 32MP का कैमरा मिलता है।
शाओमी सिवी 4 में 4700mAh की बैटरी दी गई है। इसको 67W फास्ट चार्जिंग का साथ मिला है। इसमें डुअल सिम स्लॉट, वाई-फाई, जीपीएस, ब्लूटूथ और यूएसबी टाईप-सी पोर्ट दिया गया है। वहीं, यह मोबाइल फोन लेटेस्ट Android 14 पर काम करता है।
अगर Xiaomi Civi 4 Pro भारत में लॉन्च होता है, तो इसकी कीमत 35 से 40 हजार के बीच रखी जा सकती है। इस डिवाइस को कई कलर ऑप्शन में उतारे जाने की उम्मीद है।
शाओमी 14 को इस साल मार्च में लॉन्च किया गया था। इसकी कीमत 69,999 रुपये से शुरू होती है। स्पेसिफिकेशन पर नजर डालें, तो स्मार्टफोन 6.36 इंच के एमोलेड डिस्प्ले के साथ आता है। इसमें Snapdragon 8 Gen 3 प्रोसेसर दिया गया है। फोन में 4610mAh की बैटरी मिलती है। इसको 90W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट मिला है। इसके अलावा, डिवाइस में 50MP का ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Ajay Verma
Select Language