01 Sep, 2025 | Monday
ट्रेंडिंग : रिचार्ज प्लानInstagramAmazon Offerटिप्स एंड ट्रिक

Xiaomi MIX Fold 3 फोन क्वाड रियर कैमरा सेटअप के साथ लॉन्च, जानें कीमत और स्पेसिफिकेशन

Xiaomi MIX Fold 3 लॉन्च हो गया है। इस फोन में 8.02 इंच का E6 AMOLED LTPO डिस्प्ले दिया गया है। इसके अलावा, फोन Snapdragon 8 Gen 2 प्रोसेसर से लैस है।

Published By: Manisha

Published: Aug 14, 2023, 07:32 PM IST

Phone

Story Highlights

  • Xiaomi Mix Fold 3 फोन चीन में हुआ लॉन्च
  • फोन में मिलता है क्वाड रियर कैमरा सेटअप
  • Snapdragon 8 Gen 2 प्रोसेसर से लैस है फोन

Xiaomi Mix Fold 3 स्मार्टफोन को फाइनली ग्लोबल मार्केट में लॉन्च कर दिया गया है। इस दौरान कंपनी ने Redmi K60 Ultra, Xiaomi Pad 6 Max और Xiaomi Band 8 Pro आदि को भी लॉन्च कर दिया है। मिक्स फोल्ड 3 के फीचर्स की बात करें, तो इसमें 8.02 इंच का E6 AMOLED LTPO डिस्प्ले दिया गया है। अनफोल्ड होने पर यह फोन टैब वाला अनुभव देता है। इसके अलावा, यह फोन Snapdragon 8 Gen 2 प्रोसेसर से लैस है। इसमें Leica ब्रांड का क्वाड कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसका प्राइमरी कैमरा 50MP Sony IMX 800 का है। फोन की बैटरी 4800mAh की है। आइए जानते हैं फोन की कीमत और स्पेसिफिकेशन से जुड़ी डिटेल्स।

Xiaomi MIX Fold 3 Price

कंपनी ने Xiaomi MIX Fold 3 फोन के बेस 12GB RAM और 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत CMB 8,999 (लगभग 1,03,100 रुपये) है। इसके साथ 16GB + 512GB स्टोरेज ऑप्शन की कीमत CMB 9,999 (लगभग 1,14,550 रुपये) है। टॉप 16GB RAM और 1TB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत CMB 10,999 (लगभग 1,26,750 रुपये) है। इस फोन में Moon Shadow Black और Xingyao Gold कलर ऑप्शन मिलते हैं।

Xiaomi Mix Fold 3 Specifications

फीचर्स की बात करें, तो शाओमी मिक्स फोल्ड 3 फोन में 8.02 इंच का E6 AMOLED LTPO डिस्प्ले दिया गया है। डिस्प्ले का रेजलूशन 2K पिक्सल के साथ आता है। इसका रिफ्रेश रेट 120Hz है। फोल्ड हो जाने पर इस फोन में 6.56 इंच का FHD+ AMOLED डिस्प्ले मिलता है। इसका भी रिफ्रेश रेट 120Hz है। इसके अलावा, फोन Snapdragon 8 Gen 2 प्रोसेसर से लैस है, जिसके साथ 16GB RAM और 1TB स्टोरेज मिलती है।

फोटोग्राफी के लिए फोन में Leica ब्रांड क्वाड रियर कैमरा सेटअप दिया जाएगा। इस कैमरा सेटअप में 50MP Sony IMX 800 का प्राइमरी कैमरा शामिल है, जिसके साथ OIS सपोर्ट मिलता है। इसके साथ 12MP का अल्ट्रा-वाइड सेंसर, 10MP का टेलीफोटो सेंसर OIS सपोर्ट के साथ और 10MP पेरिस्कोप सेंसर शामिल है।

सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 20MP का कैमरा मौजूद है। फोन की बैटरी 4800mAh की है, जिसके साथ 67W फास्ट और 50W वायरलेस चार्जिंग दी गई है। कंपनी का दावा है कि फोन सिंगल चार्ज पर 1.38 दिन तक की यूसेज देता है।

TRENDING NOW

दो डिस्प्ले वाले फोन में डुअल स्टीरियो स्पीकर्स दिए गए हैं। इसके अलावा, यह फोन Android 13 बेस्ड MIUI 14 Fold पर काम करता है। अनफोल्ड होने पर फोन 5.26mm पतला हो जाता है, वहीं फोल्ड होने पर 10.86mm रहता है।

टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।

Author Name | Manisha

Select Language