
Xiaomi CIVI 3 इस साल लॉन्च होने की तैयार में है। कंपनी ने अगले साल सितंबर में CIVI 2 पेश किया था। अब शाओमी पहली तिमाही में CIVI 2s लॉन्च कर सकती है। उम्मीद है कि इसके बाद कंपनी CIVI 3 पेश करेगी। लॉन्चिंग से पहले एक लोकप्रिय टिप्स्टर ने स्मार्टफोन के खास स्पेसिफिकेशन का खुलासा कर दिया गया है। डिवाइस को कर्व्ड डिस्प्ले के साथ लाया जाएगा। आइये, हैंडसेट के सभी स्पेसिफिकेशन के बारे में जानने के लिए नीचे पढ़ें।
चीनी Tipster Wisdom Pikachu के अनुसार, Xiaomi CIVI 3 स्मार्टफोन में Snapdragon प्रोसेसर नहीं मिलेगा। इसकी जगह फोन Dimensity 8200 चिपसेट से लैस होगा। डिस्प्ले की जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि फोन का डिस्प्ले 2K रेजलूशन सपोर्ट के साथ नहीं आएगा।
इसका मतलब है कि सीरीज के बाकी फोन्स की तरह ही इस अपकमिंग फोन में Full HD+ रेजलूशन वाला डिस्प्ले मिलेगा। टिप्स्टर ने इन फीचर्स के अलावा फोन से संबंधित अन्य कोई जानकारी शेयर नहीं की है।
जानकारी के लिए बता दें कि Xiaomi की CIVI Series को उसकी आकर्षक डिजाइन के लिए शेयर किया जाता है। CIVI 2 में कर्व्ड ऐज वाला AMOLED डिस्प्ले पिल शेप वाले कटआउट के साथ आता है, जिसमें डुअल फ्रंट कैमरा दिया गया है। अभी यह साफ नहीं है कि CIVI 3 भी ऐसी डिजाइन के साथ आएगा।
कंपनी ग्लोबल मार्केट के लिए Xiaomi 13 Lite लाने की तैयारी में है। Xiaomi 13 Lite जल्द लॉन्च हो जाएगा। इसे IMEI डेटाबेस और Google Play कंसोल पर देखा गया है। ऐसा लगता है कि Xiaomi 13 Lite फोन CIVI 2 का ट्वीक वर्जन है।
Xiaomi 13 lite में 6.55 इंच का AMOLED डिस्प्ले मिल सकता है। इसका रिफ्रेश रेट 120Hz है। CIVI 2 से अलग इसमें एक फ्रंट फेसिंग कैमरा मिलने की उम्मीद है। फोन के बैक साइड में 50MP ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप के साथ आ सकता है। डिवाइस में Snapdragon 7 Gen 1 चिप मिल सकता है। इसके अलावा, फोन 8GB RAM और 128GB स्टोरेज से लैस होगा। स्मार्टफोन में 4500mAh की बैटरी मिल सकती है, जो 67W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगी। फोन Android 13 OS पर रन करेगा।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Mona Dixit
Select Language