
Xiaomi 16 कंपनी का अपकमिंग स्मार्टफोन है, जिसे इस महीने (सितंबर) लॉन्च करने की योजना बनाई जा रही है। इस फोन से जुड़ी तमाम रिपोर्ट्स सामने आ चुकी हैं। इनसे लॉन्च डेट का पता चला है। साथ ही, कीमत से जुड़ी डिटेल मिली है। अब टिप्स्टर Yogesh Brar ने इस मोबाइल फोन के सारे स्पेसिफिकेशन रिवील कर दिए गए हैं, जिससे साफ हो गया है कि फोन में क्या-क्या मिलने वाला है। आइए जानते हैं…
टिप्स्टर के मुताबिक, Xiaomi 16 स्मार्टफोन को 6.3 इंच के LTPO डिस्प्ले के साथ लाया जा सकता है। इसका स्क्रीन रेजलूशन 1.5के और रिफ्रेश रेट 120Hz होगा। इस हैंडसेट में क्वालकॉम का Snapdragon 8 Elite 2 या फिर Snapdragon 8 Elite Gen 5 दिया जा सकता है। इसमें 512GB स्टोरेज मिलने की उम्मीद है। इसमें 12GB तक रैम दी जाने की संभावना है।
कैमरे के लिहाज से शाओमी के इस स्मार्टफोन में 50MP का प्राइमरी सेंसर, अल्ट्रा वाइड और टेलीफोटो लेंस दिया जा सकता है। इसके फ्रंट पैनल में 32MP का कैमरा मिल सकता है। इसमें पोट्रेट, नाइट और फोटो जैसे कैमरा मोड दिए जा सकते हैं।
शाओमी का यह मोबाइल फोन 7000mAh की बड़ी बैटरी से लैस हो सकता है, जिसे 100 वॉट फास्ट चार्जिंग और 50 वॉट वायरलेस चार्जिंग का सपोर्ट मिल सकता है। साथ ही, IP68/69 की रेटिंग भी दी जा सकती है। वहीं, यह मोबाइल फोन Android 16 के साथ आने वाले HyperOS 3 पर काम कर सकता है।
कनेक्टिविटी के लिए शाओमी के इस स्मार्टफोन में वाई-फाई, जीपीएस, ब्लूटूथ, एनएफसी, डुअल सिम कार्ड स्लॉट और यूएसबी टाईप-सी पोर्ट जैसे फीचर मिलेंगे। वहीं, यह फिंगरप्रिंट सेंसर और फेस अनलॉक के साथ आएगा।
शाओमी ने शाओमी 16 की लॉन्चिंग या फिर कीमत से जुड़ा कोई अपडेट नहीं दिया है, लेकिन लीक्स में दावा किया जा रहा है कि इसे सितंबर के अंत में लॉन्च किया जा सकता है। इसकी कीमत भी 70 से 80 हजार के बीच हो सकती है।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Ajay Verma
Select Language