07 Sep, 2025 | Sunday
ट्रेंडिंग : रिचार्ज प्लानInstagramAmazon Offerटिप्स एंड ट्रिक

Xiaomi 14 Ultra: 50MP कैमरा के साथ आ रहा धाकड़ स्मार्टफोन, जानें संभावित कीमत

Xiaomi 14 Ultra नए साल में लॉन्च होने वाला है। इस डिवाइस की कैमरा डिटेल ऑनलाइन लीक हो गई है। इससे पहले फोन की कीमत और अन्य फीचर सामने आए थे।

Published By: Ajay Verma

Published: Dec 07, 2023, 11:42 AM IST

xiaomi (1)

Story Highlights

  • Xiaomi 14 Ultra लॉन्चिंग जोन में बना हुआ है।
  • इस फोन की कैमरा डिटेल लीक हो गई है।
  • अपकमिंग स्मार्टफोन की कीमत प्रीमियम रेंज में रखी जा सकती है।

Xiaomi 14 Ultra स्मार्टफोन की लॉन्चिंग की चर्चा जोरों पर है। इस अपकमिंग स्मार्टफोन से जुड़ी तमाम रिपोर्ट्स लीक हो चुकी हैं। इनसे फोन की लॉन्च डिटेल और फीचर्स का पता चला है। अब एक नई रिपोर्ट सामने आई है, जिससे शाओमी 14 के कैमरा से जुड़ा अपडेट मिला है। हालांकि, इससे डिवाइस की कीमत या फिर अन्य स्पेसिफिकेशन से जुड़ी किसी तरह की जानकारी नहीं मिली है।

50MP कैमरा से लैस होगा स्मार्टफोन

माय स्मार्टप्राइस की रिपोर्ट के अनुसार, Digital Chat Station ने Xiaomi 14 Ultra की कैमरा डिटेल लीक की है। टिप्सटर की मानें, तो अपकमिंग मोबाइल फोन में 50MP का सोनी LYT 900 प्राइमरी सेंसर दिया जाएगा। यह कैमरा लेंस ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइजेशन फीचर को सपोर्ट करेगा। इसका अपर्चर f/1.63 होगा। इसके अलावा, कैमरा सेटअप में 50MP का अल्ट्रा वाइड एंगल सेंसर और टेलीफोटो लेंस मिलेगा।

डिजिटल चैट स्टेशन ने अभी तक शाओमी 14 अल्ट्रा का फ्रंट कैमरा रिवील नहीं किया है। मगर पिछले दिनों आई रिपोर्ट्स में दावा किया गया कि फोन 32MP कैमरा से लैस होगा।

ऐसे होंगे अन्य स्पेसिफिकेशन

पिछले दिनों आई रिपोर्ट्स की मानें, तो शाओमी 14 अल्ट्रा में 6.7 इंच का AMOLED डिस्प्ले और स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 प्रोसेसर दिया जा सकता है। इसमें 5180mAh की बैटरी मिल सकती है, जो 90W वायर फास्ट चार्जिंग और 50W वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट करेगी। वहीं, यह फोन Android 14 आउट-ऑफ-द-बॉक्स पर काम करेगा।

फोन में डुअल सिम, वाई-फाई, जीपीएस, ब्लूटूथ और यूएसबी टाईप-सी पोर्ट दिया जाएगा। साथ ही, डिवाइस में अल्ट्रासॉनिक फिंगरप्रिंट सेंसर और फेस अनलॉक फीचर मिलेगा।

Xiaomi 14 Ultra की लॉन्च डिटेल

शाओमी ने शाओमी 14 अल्ट्रा की लॉन्चिंग को लेकर कोई अभी तक कोई अनाउंसमेंट नहीं की है। मगर लीक्स में कहा जा रहा है कि इस स्मार्टफोन को नए साल की शुरुआत में लॉन्च किया जाएगा और इसकी कीमत 70 से 80 हजार के बीच रखी जा सकती है।

TRENDING NOW

हाल ही में लॉन्च किया Redmi 13C 5G

शाओमी ने हाल में रेडमी 13सी को भारत में पेश किया था। इस फोन की कीमत बजट रेंज में रखी गई है। इसमें 6.74 इंच का एचडी प्लस डिस्प्ले है और इस पर Gorilla Glass लगा है। फोटो क्लिक करने के लिए 50MP का डुअल रियर कैमरा सेटअप मिलता है। इसके अलावा, हैंडसेट में MediaTek Dimensity 6100+ चिपसेट और 5000mAh की बैटरी दी गई है, जो 18W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है।

टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।

Author Name | Ajay Verma

Select Language