
Xiaomi 14 सीरीज लॉन्च हो गई है। इस सीरीज में Xiaomi 14 और Xiaomi 14 Pro स्मार्टफोन शामिल हैं। स्पेसिफिकेशन की बात करें, तो यह सीरीज Snapdragon 8 Gen 3 प्रोसेसर से लैस है, जिसके साथ 16GB RAM और 1TB तक की स्टोरेज मिलती है। फोटोग्राफी के लिए फोन में शाओमी 14 सीरीज में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलता है। ये फोन Android 14 बेस्ड HyperOS पर काम करते हैं। फोन की बैटरी 4,610mAh की है, जिसके साथ फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलता है। आइए जानते हैं फोन के फीचर्स और कीमत से जुड़ी सभी डिटेल।
फीचर्स की बात करें, तो Xiaomi 14 फोन में 6.36 इंच का Huaxing C8 AMOLED डिस्प्ले दिया गया है। डिस्प्ले का रेजलूशन 1.5K और रिफ्रेश रेट 120Hz है। इसके अलावा, फोन Snapdragon 8 Gen 3 प्रोसेसर से लैस है, जिसके साथ 16GB तक RAM और 1TB तक की स्टोरेज मिलती है।
फोटोग्राफी के लिए यह फोन Leica ब्रांडेड ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप से लैस है। इसमें 50MP Hunter 900 प्राइमरी कैमरा दिया गया है, जिसके साथ OIS सपोर्ट मिलता है। इसके साथ 50MP का अल्ट्रा वाइड सेंसर शामिल है, जिसमें OIS सपोर्ट मौजूद है। वहीं 50MP का टेलीफोटो सेंसर शामिल है। सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए इस फोन में 32MP का कैमरा दिया गया है। फोन की बैटरी 4,610mAh की है, जिसके साथ 90W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट और 50W वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट मिलता है।
Xiaomi 14 Pro फोन में 6.73 इंच का OLED डिस्प्ले दिया गया है। इस डिस्प्ले का रेजूलशन भी 2K और रिफ्रेश रेट 120Hz का है। इस डिस्प्ले की मैक्सिमम ब्राइटनेस 3000 nits की है। यह फोन भी Snapdragon 8 Gen 3 प्रोसेसर से लैस है, जिसके साथ 16GB RAM और 1TB स्टोरेज मिलती है।
फोटोग्राफी के लिए शाओमी के इस फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें 50MP का 1-inch Sony IMX9xx प्राइमरी कैमरा मौजूद है। इसके साथ 50MP का अल्ट्रा-वाइड सेंसर और 50MP का टेलीफोटो सेंसर शामिल है। सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए भी इस फोन में 32MP कैमरा दिया गया है। फोन की बैटरी 4,860mAh की है, जिसके साथ 120W फास्ट चार्जिंग, 50W वायरलेस और 10W रिवर्स वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट मिलता है।
कीमत की बात करें, तो Xiaomi 14 फोन के 8GB RAM + 256GB स्टोरेज की कीमत CNY 3,999 (लगभग 45,506 रुपये) है। 12G + 256GB की कीमत CNY 4,299 (लगभग 49,317 रुपये) है। टॉप 16GB+ 512GB RAM वेरिएंट की कीमत CNY 4,599 (लगभग 52,327 रुपये) है। 16GB + 1TB की कीमत CNY 4,999 (लगभग 57,348 रुपये) है। Xiaomi 14 Pro की कीमत CNY 4,999 (लगभग 57,348 रुपये) से शुरू होती है।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Manisha
Select Language