
Xiaomi का फ्लैगशिप स्मार्टफोन अप्रैल में लॉन्चिंग को तैयार है। इस स्मार्टफोन का नाम Xiaomi 13 Ultra होगा और इस पर leica ब्रांडिंग का कैमरा सेटअप देखने को मिलेगा, जो बेहतर फोटोग्राफी के लिए मशहूर है। अप्रैल में लॉन्च होने वाला यह फोन जल्द ही ग्लोबल मार्केट में दस्तक देगा। इस लॉन्चिंग की जानकारी कंपनी ने ट्वीट करके दी है।
शाओमी के ट्वीट से पता चलता है कि कंपनी ने इसके लिए Leica के साथ पार्टनरशिप की है, जो बेहतर फोटोग्राफी एक्सपीरियंस को मुहैया कराता है। कंपनी इससे पहले भी बता चुका है कि अल्ट्रा वेरिएंट को जल्द ही ग्लोबल मार्केट में पेश किया जाएगा। आइए इसके लीक स्पेसिफिकेशन को जानते हैं।
Xiaomi 13 Ultra में 6.7 इंच का E6 AMOLED LTPO डिस्प्ले देखने को मिलेगा। इसमें Quad HD+ रेजोल्यूशन मिलेगा। इसका रिफ्रेश रेट्स 120Hz का है। इस स्मार्टफोन में Snapdragon 8 Gen 2 चिपसेट मिलेगा। यह जानकारी लीक्स रिपोर्ट से ली है।
Marking another milestone for the strategic cooperation between Xiaomi and @leica_camera, and the mobile photography world.
Debuting this April, #Xiaomi13Ultra will be available in global markets in the coming months. https://t.co/ljTyEmFbGK
— Xiaomi (@Xiaomi) April 6, 2023
इस स्मार्टफोन में पावरफुल बैटरी सेटअप मिलेगा। इसके साथ ही 90W का वायर चार्जिंग मिलेगा और 50W का वायरलेस चार्जिंग मिलेगा। यह स्मार्टफोन Android 13 OS बेस्ड MIUI 14 पर काम करेगा। इस स्मार्टफोन में 16GB LPDDR5x RAM मिलेगी। साथ ही इसमें 1TB UFS 4.0 स्टोरेज मिलेगी। सिक्योरिटी के लिए इसमें इन डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया गया है।
Xiaomi के इस स्मार्टफोन में बैक पैनल पर क्वाड कैमरा सेंसर मिलेंगे, जो 50-50MP के सेंसर होंगे। साथ ही इसमें 32MP का सेल्फी कैमरा दिया जा सकता है। ये सभी फीचर्स लीक रिपोर्ट के आधार पर लिए गए हैं। हालांकि अभी तक कंपनी ने इन सभी फीचर्स को कंफर्म नहीं किया है।
शाओमी बीते साल दिसंबर में Xiaomi 13 और 13 Pro को चीन में लॉन्च कर चुके हैं। इसके बाद इन दोनों फोन को ग्लोबल मार्केट में भी पेश किया जा चुका है। हालांकि Xiaomi 13 Ultra को भारत में कब लॉन्च किया जाएगा, उसके बारे में अभी तक कोई जानकारी नहीं शेयर नहीं की है।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Rohit Kumar
Select Language