comscore

Xiaomi 13 Ultra स्मार्टफोन 18 अप्रैल को होगा लॉन्च, आ गई ऑफिशियल डेट

Xiaomi 13 Ultra की लॉन्च डेट कन्फर्म हो गई है। अगले हफ्ते लॉन्च होने वाले इस स्मार्टफोन में 50MP क्वाड रियर कैमरा सेटअप मिलने की उम्मीद है।

Published By: Mona Dixit | Published: Apr 12, 2023, 10:07 AM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Highlights

  • Xiaomi 13 Ultra स्मार्टफोन अगले हफ्ते लॉन्च किया जाएगा।
  • कंपनी इसके लिए एक ग्लोबल इवेंट कर रही हैं।
  • इवेंट में स्मार्टफोन के साथ-साथ और भी प्रोडक्ट लॉन्च हो सकते हैं।
techlusive.in Written By article news

Written By

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Xiaomi 13 Ultra की लॉन्च डेट कन्फर्म हो गई है। स्मार्टफोन अगले हफ्ते लॉन्च किया जाएगा। कंपनी अपकमिंग फोन की लॉन्चिंग के लिए एक ग्लोबल इवेंट होस्ट करने वाली है। ग्लोबल लॉन्चिंग के साथ-साथ कंपनी स्मार्टफोन को अपने होम मार्केट चीन में भी लॉन्च करेगी। इसके अलावा, शाओमी और भी कई प्रोडक्ट इस इवेंट में पेश कर सकती है। हालांकि, इसको लेकर अभी कोई ऑफिशियल घोषणा नहीं की गई है। उम्मीद की जा रही है कि टैबलेट की नई Xiaomi Pad 6 series को भी कंपनी के इस स्मार्टफोन के साथ पेश कर सकती है। आइये, लॉन्च डेट और स्मार्टफोन के फीचर्स जानने के लिए नीचे पढ़ें। news और पढें: Xiaomi 13 Ultra का इंतजार खत्म, इस दिन ग्लोबली लॉन्च होगा यह धांसू फोन

Xiaomi 13 Ultra Confirmed Launch Date

Xiaomi 13 Ultra की लॉन्चिंग के लिए कंपनी 18 अप्रैल, 2023 को एक ग्लोबल इवेंट होस्ट करेगी। यह इवेंट शाम 7 बजे से शुरू हो जाएगा। इसमें स्मार्टफोन के साथ-साथ कंपनी और भी कई चीजें लॉन्च कर सकती है। शाओमी ने अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट से ट्वीट करके इसकी जानकारी दी है। news और पढें: Smartphones launched this week: Xiaomi 13 Ultra से से लेकर Vivo X Flip तक, इस हफ्ते लॉन्च हुए एक से बढ़कर एक स्मार्टफोन्स

कैसा होगा कैमरा सेटअप?

लॉन्चिंग से पहले ही लीक्स में स्मार्टफोन के कई फीचर्स का खुलासा हो गया है। Tipster Digital के अनुसार, Xiaomi 13 Ultra में Vario-Summicron 1 इंच का मेन कैमरा मिलेगा। बैक साइड में मिल रहे चारों कैमरों की अपर्चर रेंज f/1.8 से f/3.0 और फोकस लेंथ 12mm से 120mm के बीच में होगी। इस अपकमिंग स्मार्टफोन में 5x ऑप्टिकल जूम ऑफर करेगा।

रिपोर्ट की मानें तो स्मार्टफोन 1 इंच के Sony IMX989 50MP मेन कैमरा के साथ आएगा। इसके अलावा, फोन में तीन Sony IMX858 50MP कैमरा लगें होंगे। इसमें एक अल्ट्रा वाइड एंगल सेंसर, टेलीफोटो लेंस और पेरीस्कोप जूम सेंसर दिया गया है।

सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन के फ्रंट में 32MP का कैमरा मिलने की उम्मीद है। कल फोन का CSD रेंडर भी देखने को मिला था।

भारत समेत इन देशों में नहीं लॉन्च होगा फोन

कुछ रिपोर्ट के अनुसार, Xiaomi 13 Ultra भारत, इंडोनेशिया और तुर्की जैसे कुछ बाजारों में लॉन्च नहीं होगा, क्योंकि इन देशों के लिए Xiaomi 13 Ultra MIUI फर्मवेयर बिल्ड नहीं है।

इसके ग्लोबल, EEA, रूस और ताइवान जैसे क्षेत्रों में लॉन्च होने की उम्मीद है। यह जापान में भी पेश किया जा सकता है।