comscore

Xiaomi 13 Ultra को लेकर बड़ा खुलासा, फोटोग्राफी के लिए मिलेंगे धांसू फीचर्स

Xiaomi 13 Ultra की लीक्स रिपोर्ट्स के आधार पर इस हैंडसेट में Qualcomm Snapdragon 8 Gen2 चिपसेट का इस्तेमाल किया जा सकता है। साथ ही इसमें 6.7 इंच का E6 AMOLED LTPO Quad HD+ डिस्प्ले मिलेगा।

Published By: Rohit Kumar | Published: Apr 11, 2023, 12:48 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Highlights

  • Xiaomi 13 Ultra में बैक पैनल पर क्वाड कैमरा सेटअप मिलेगा।
  • इसमें Leica ब्रांडिंग का कैमरा इस्तेमाल किया जाएगा।
  • इसमें 90W का वायर चार्जिंग सपोर्ट और 50W का वायरलेस चार्जर मिलेगा।
techlusive.in Written By article news

Written By

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Xiaomi एक फ्लैगशिप स्मार्टफोन पर काम कर रहा है और उसे जल्द ही लॉन्च भी किया जा सकता है। इस फ्लैगशिप स्मार्टफोन का नाम Xiaomi 13 Ultra होगा और अब उस स्मार्टफोन का लाइव फोटो सामने आ गया है। इस स्मार्टफोन को चीन में 18 अप्रैल को लॉन्च किया जाएगा। अब तक सामने आई लीक्स और तथाकथित फोटो के मुताबिक, यह हैंडसेट फोटोग्राफी का नया बेंचमार्क सेट करेगा। इस हैंडसेट में Leica ब्रांडिंग का कैमरा इस्तेमाल किया गया है। news और पढें: Xiaomi 13 Ultra का इंतजार खत्म, इस दिन ग्लोबली लॉन्च होगा यह धांसू फोन

ऑफिशियल लॉन्चिंग से कुछ दिन पहले ही Xiaomi के इस फोन की इमेज लीक हो गई है और लेटेस्ट पिक्चर थोड़ी ब्लर है।  इससे डिजाइन और लेंस का एकदम सही अंदाजा लगाना काफी मुश्किल है। हालांकि ये पता चलता है कि इसमें चार लेंस मिलेंग और डुअल LED Flash लाइट भी मिलेगी। कई टिप्स्टर ने इस हैंडसेट को लेकर फोटो और लीक्स शेयर किए हैं। आइए जानते हैं उनके बारे में। news और पढें: Smartphones launched this week: Xiaomi 13 Ultra से से लेकर Vivo X Flip तक, इस हफ्ते लॉन्च हुए एक से बढ़कर एक स्मार्टफोन्स

Xiaomi 13 Ultra का संभावित कैमरा सेटअप

Xiaomi 13 Ultra में 1 इंच का Sony IMX989 प्राइमरी कैमरा सिस्टम मिलेगा, जो वेरिएबल अपर्चर सपोर्ट के साथ लॉन्च होगा। इसके अलावा कई रिपोर्ट्स में दावा किया जा चुका है कि इसमें auxiliary lens का इस्तेमाल किया जाएगा। इसमें एक सेकेंडरी लेंस मिलेगा, जो अल्ट्रा वाइड एंगल का कैमरा होगा। इसके अलावा एक telephoto लेंस और चौथा पेरिस्कोपिक लेंस होगा। इन लेंस की मदद से यूजर्स को एक दमदार फोटोग्राफी एक्सपीरियंस मिल सकता है।

फोटो। (image: Twitter, @yabhishekhd)

Xiaomi 13 Ultra का संभावित प्रोसेसर और रैम

Xiaomi 13 Ultra की लीक्स रिपोर्ट्स के आधार पर इस हैंडसेट में Qualcomm Snapdragon 8 Gen2 चिपसेट का इस्तेमाल किया जा सकता है। साथ ही इसमें 6.7 इंच का E6 AMOLED LTPO Quad HD+ डिस्प्ले मिलेगा। इसमें 120Hz का रिफ्रेश रेट्स मिलेगा। इस हैंडसेट में 4900mAh की बैटरी और 90W का वायर चार्जिंग सपोर्ट और 50W का वायरलेस चार्जर मिलेगा। इसके अलावा कई स्पेसिफिकेशन और कीमत पर से ऑफिशियल पर्दा उठना बाकी है।