
MWC 2023 में शाओमी अपनी फ्लैगशिप स्मार्टफोन सीरीज को लॉन्च करने वाली है। इस सीरीज में Xiaomi 13, Xiaomi 13 Pro और Xiaomi 13 Lite को लॉन्च किया जा सकता है। इसके अलावा कंपनी इस सीरीज के सबसे प्रीमियम मॉडल Xiaomi 13 Ultra को भी लॉन्च कर सकती है। शाओमी की यह सीरीज 26 फरवरी को लॉन्च की जाएगी, जिनमें कंपनी भारत में Xiaomi 13 Pro को उतारेगी। अन्य डिवाइसेज ग्लोबल बाजार में पेश किया जा सकता है। इस सीरीज के प्रीमियम मॉडल का रेंडर सामने आया है, जिसमें इसकी डिजाइन दिखी है।
चीनी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म Weibo पर इस स्मार्टफोन का रेंडर लीक हुआ है। लीक हुए रेंडर में फोन के बैक में बड़ा सर्कुलर कैमरा देखा जा सकता है, जिसके साथ Leica की ब्रांडिंग दी गई है। इस स्मार्टफोन के बैक में चार कैमरा और एक LED फ्लैश दिया गया है। साथ ही, इसके बैक पैनल पर वीगन लेदर फिनिशिंग देखी जा सकती है।
Xiaomi 13 Ultra के लीक हुए रेंडर के मुताबिक, फोन का लुक पिछली सीरीज के Xiaomi 12S Ultra की तरह ही है। कंपनी ने डिजाइन में थोड़े बहुत बदलाव किए हैं। फोन के बैक पैनल में जिस तरफ कैमरा है, वो थोड़ा ज्यादा उठा है। हालांकि, कंपनी द्वारा अपकमिंग Xiaomi 13 Ultra के बारे में कोई आधिकारिक जानकारी शेयर नहीं की गई है।
अफकमिंग Xiaomi 13 Ultra में 50MP का Sony IMX989 कैमरा मिल सकता है। इस फोन का कैमरा सेंसर 1 इंच का होगा। इसके अलावा फोन के बैक में पेरीस्कोप कैमरा मिल सकता है। यह स्मार्टफोन Samsung के E6 Super AMOLED कर्व्ड डिस्प्ले के साथ आ सकता है।
इस सीरीज के Xiaomi 13 Lite की कीमत लीक हुई है। MySmartPrice के मुताबिक, इसके 8GB RAM + 128GB स्टोरेज वाले फोन की कीमत EUR 499 (करीब 44,000 रुपये) हो सकती है। यह चीन में लॉन्च हुए Xiaomi CIVI 2 का रीब्रांड हो सकता है।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Harshit Harsh
Select Language