comscore

Xiaomi 13 Ultra का कवर लीक, बैक पैनल की डिजाइन हुई रिवील

Xiaomi 13 Ultra का कवर केस लीक हुआ है, जिसमें फोन के बैक पैनल में मौजूद कैमरा मॉड्यूल की डिजाइन सामने आई है। शाओमी का यह फ्लैगशिप स्मार्टफोन अप्रैल में लॉन्च हो सकता है।

Published By: Harshit Harsh | Published: Feb 23, 2023, 12:46 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Highlights

  • MWC 2023 में Xiaomi 13 Series ग्लोबली लॉन्च होगी।
  • इस सीरीज के अल्ट्रा मॉडल की डिजाइन लीक हुई है।
  • Xiaomi 13 Ultra को अप्रैल में ग्लोबली पेश किया जा सकता है।
techlusive.in Written By article news

Written By

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Xiaomi 13 Series को अगले सप्ताह 26 फरवरी को ग्लोबली लॉन्च किया जाएगा। चीनी कंपनी इस स्मार्टफोन सीरीज में Xiaomi 13, Xiaomi 13 Pro और Xiaomi 13 Lite लॉन्च करेगी। इसके अलावा कंपनी इस सीरीज में फ्लैगशिप स्मार्टफोन Xiaomi 13 Ultra भी उतारेगी। इस स्मार्टफोन की लाइव इमेज सामने आई है। हालांकि, कंपनी इस स्मार्टफोन को अप्रैल में लॉन्च कर सकती है। लीक हुई लाइव इमेज में फोन के बैक पैनल की डिजाइन सामने आई है। news और पढें: Xiaomi 13 Ultra का इंतजार खत्म, इस दिन ग्लोबली लॉन्च होगा यह धांसू फोन

लीक कवर केस में सामने आई डिजाइन

इसके अलावा इस अल्ट्रा फोन का केस भी लीक हुआ है। TechGoing ने इसके कवर केस की फोटो शेयर की है। फोन के बैक पैनल पर मौजूद कैमरा की डिजाइन काफी हद तक पिछले साल लॉन्च हुए Xiaomi 12S Ultra की तरह दिख रहा है। इसमें राउंड शेप वाला कैमरा मॉड्यूल मिल सकता है। news और पढें: Smartphones launched this week: Xiaomi 13 Ultra से से लेकर Vivo X Flip तक, इस हफ्ते लॉन्च हुए एक से बढ़कर एक स्मार्टफोन्स

सामने आए केस में फोन के बैक पैनल में दिए गए कैमरा मॉड्यूल के सेंटर में राउंड कटआउट देखने को मिलेगा। पहले सामने आई रिपोर्ट्स के मुताबिक, Xiaomi 13 Ultra के बैक में क्वाड कैमरा सेटअप मिलेगा, जिसमें 1 इंच का बड़ा सेंसर मिलेगा। इस फोन में 50MP का Sony IMX989 सेंसर मिल सकता है। इसके आलावा इसमें गिंबल स्टेब्लाइजेशन और ऑप्टिमाइजेशन फीचर भी मिल सकता है।

मिलेगा क्वाड कैमरा सेटअप

पहले सामने आए Xiaomi 13 Ultra के बैक में दिए गए कैमरा मॉड्यूल के बीच में LEICA की ब्रांडिग दी गई है। हालांकि, यह कंफर्म नहीं है कि लीक हुई तस्वीर अपकमिंग अल्ट्रा स्मार्टफोन का है। दावा किए गए कवर केस के बैक में भी इसी तरह का कैमरा मॉड्यूल दिया गया है। इसमें एक बिन शेप वाला होल है, जिसके साथ चार राउंड शेप वाले होल दिए गए हैं। फोन के बैक में चार कैमरे के साथ LED फ्लैश और माइक्रोफोन भी मिलेगा।

Xiaomi 13 Ultra के अन्य फीचर्स की बात करें तो यह फोन Samsung E6 AMOLED डिस्प्ले मिल सकता है, जिसके चारों और कर्व्ड एज मिलेंगे। यह फोन Qualcomm के फ्लैगशिप चिपसेट, बड़ी बैटरी और सुपरफास्ट चार्जिंग फीचर के साथ आ सकता है। ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि शाओमी का यह फोन अब तक लॉन्च हुए सभी फोन के मुकाबेल कई बेहतरीन फीचर्स के साथ आएगा।