
Written By Manisha
Published By: Manisha | Published: Feb 21, 2023, 08:48 PM (IST)
Xiaomi 13 सीरीज ग्लोबल मार्केट में 26 फरवरी को लॉन्च होने वाली है। इस सीरीज में तीन डिवाइस शामिल होंगे- Xiaomi 13, Xiaomi 13 Pro और Xiaomi 13 Lite। ऑफिशियल लॉन्च से कुछ दिनों पहले अब इस सीरीज का लाइट वर्जन जर्मन रिटेलर वेबसाइट पर स्पॉट किया गया है। लिस्टिंग के जरिए फोन के डिजाइन के साथ-साथ स्पेसिफिकेशन की जानकारी सामने आई है। यह फोन Qualcomm Snapdragon 7 Gen 1 प्रोसेसर से लैस होने वाला है। और पढें: लॉन्च से पहले Xiaomi 13 lite के सभी फीचर लीक, जानें यहां
German रिटेलर वेबसाइट पर Xiaomi 13 Lite फोन के केवल फीचर्स ही नहीं बल्कि लिस्टिंग के जरिए फोन की कीमत भी सामने आई है। लिस्टिंग की मानें, तो फोन की कीमत € 499.90 (लगभग 44,100 रुपये) होगी। यह दाम शाओमी 13 लाइट के 8GB RAM + 128GB स्टोरेज वेरिएंट का होगा। और पढें: Xiaomi 13 Lite ऑफिशियल लॉन्चिंग से पहले सामने आई नई जानकारी, 26 फरवरी को होगा लॉन्च
लिस्टिंग के मुताबिक, शाओमी 13 लाइट फोन में 6.55 इंच Full HD+ AMOLED डिस्प्ले दिया जाएगा। डिस्प्ले का रिफ्रेश रेट 120Hz होगा। वहीं, डिस्प्ले का रेजलूशन 1080 x 2400 पिक्सल होगा। डिस्प्ले में Dolby Vision सपोर्ट मिलेगा। इसके अलावा, फोन Qualcomm Snapdragon 7 Gen 1 प्रोसेसर से लैस होगा।
बता दें, इससे पहले Google Play Console लिस्टिंग के जरिए खुलासा हुआ था कि यह फोन Snapdragon 7 Gen 1 प्रोसेसर के साथ दस्तक देने वाला है। इसके साथ फोन में 8GB RAM और 128GB स्टोरेज मिल सकती है।
लिस्टिंग में फोन के कैमरा फीचर्स की भी जानकारी मिली है। लिस्टिंग के मुताबिक, फोन में फोटोग्राफी के लिए 50MP का रियर कैमरा दिया जाएगा। वहीं, सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए 32MP कैमरा मिलेगा। यह फोन Android 12 पर काम करेगा।
साथ ही इस फोन की बैटरी 4500mAh की होगी, जिसके साथ 67W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलेगा। चार्जिंग के लिए फोन में यूएसबी टाइप-सी पोर्ट दिया जाएगा। सिक्योरिटी के लिए फोन में फिंगरप्रिंट स्कैनर भी दिया जाएगा। फोन का डायमेंशन 159.2 × 72.7 × 7.2mm और भार 171 ग्राम होगा।
आपको बता दें, कुछ समय पहले ही कंपनी ने शाओमी 13 प्रो फोन की इंडिया लॉन्च डेट कंफर्म की है। यह फोन भारत में भी 26 फरवरी रात 9.30 बजे लॉन्च होगा। इवेंट का लाइवस्ट्रीम आप Xiaomi वेबसाइट और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर देख सकते हैं। इस फोन में Leica-tuned रियर कैमरा सेटअप मिलेगा।