
Vivo Y सीरीज में एक और फोन जल्द लॉन्च हो सकता है। वीवो का यह स्मार्टफोन गूगल प्ले कंसोल पर लिस्ट हुआ है। यह स्मार्टफोन कंपनी के Y सीरीज का अगला बजट फोन होगा। इससे पहले चीनी ब्रांड ने Y सीरीज में दो स्मार्टफोन Y100 और Y55t को घरेलू बाजार में उतारा है। वहीं, Vivo Y100 5G फोन को भारत में भी लॉन्च किया गया है। यह फोन 6.38 इंच के डिस्प्ले के साथ आता है। इसमें 90Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट वाला AMOLED पैनल मिलता है। वीवो का अगला फोन भी ऐसे ही अच्छे फीचर्स के साथ आ सकता है।
Google Play Console पर वीवो का यह स्मार्टफोन मॉडल नंबर V2313A के नाम से लिस्ट किया गया है। फोन के लीक हुए स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो इसमें पंच-होल डिजाइन वाला कर्व्ड डिस्प्ले मिलेगा, जिसका रेजलूशन 1080 x 2400 पिक्सल होगा।
लिस्टिंग के मुताबिक, वीवो के इस स्मार्टफोन में SM6375 प्रोसेसर मिलेगा, जो दो Cortex-A78 कोर और 6 Cortex-A55 कोर के साथ आता है। इस प्रोसेसस में Adreno 619 GPU मिलेगा। फोन के प्रोसेसर मॉडल नंबर के मुताबिक, इसमें Qualcomm Snapdragon 695 प्रोसेसर दिया जाएगा। इसके अलावा यह फोन 12GB RAM और Android 13 ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ आ सकता है।
सामने आ रही जानकारी के मुताबिक, वीवो इस फोन को ग्लोबल मार्केट में चीन में लॉन्च हुए Vivo Y100 के रीब्रांड मॉडल के तौर पर उतार सकता है। हालांकि, फोन लॉन्च होने के बाद ही इसके बारे में ज्यादा जानकारी उपलब्ध होगी।
वहीं, Vivo Y100 के फीचर्स की बात करें तो यह फोन 8GB RAM + 128GB स्टोरेज सपोर्ट के साथ आता है। फोन के बैक में ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलता है, जिनमें 64MP का प्राइमरी OIS कैमरा, 2MP का मैक्रो और 2MP का डेप्थ कैमरा दिया गया है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए वीवो के इस फोन में 16MP का कैमरा मिलता है। यह फोन 4,500mAh की बैटरी और 44W फास्ट चार्जिंग फीचर के साथ आता है।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Harshit Harsh
Select Language