comscore

Vivo Y78+ हुआ Google Play पर स्पॉट, 32MP सेल्फी कैमरा के साथ जल्द होगा लॉन्च

Vivo जल्द ही Y सीरीज में एक और बजट 5G लॉन्च करने वाला है। वीवो के इस स्मार्टफोन को Google Play सपोर्टेड डिवाइस लिस्ट में देखा गया है। इसके अलावा इस सीरीज के तीन और डिवाइसेज भी स्पॉट किए गए हैं।

Published By: Harshit Harsh | Published: Mar 31, 2023, 03:58 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Highlights

  • Vivo Y78+ 5G को गूगल प्ले सपोर्टेड डिवाइस लिस्ट में देखा गया है।
  • वीवो जल्द इस फोन को लॉन्च करने वाला है।
  • इस फोन को पहले भी 3C पर देखा जा चुका है।
techlusive.in Written By article news

Written By

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Vivo Y78+ स्मार्टफोन जल्द लॉन्च हो सकता है। इस स्मार्टफोन को हाल ही में Google Play सपोर्टेड डिवाइस की लिस्ट में देखा गया है। ऐसे में इस फोन के जल्द लॉन्च होने की संभावना जताई जा रही है। सामने आ रही रिपोर्ट के मुताबिक, वीवो का यह स्मार्टफोन अप्रैल में लॉन्च किया जा सकता है। पहले भी इस फोन के कुछ फीचर्स लीक हो चुके हैं, जिसने मुताबिक, यह फोन MediaTek Dimensity 1080 चिपसेट के साथ आएगा। इसके अलावा वीवो के कई और डिवाइसेज भी गूगल प्ले सपोर्टेड डिवाइस की लिस्ट में देखे गए हैं।

91mobiles की रिपोर्ट के मुताबिक, Google Play सपोर्टेड डिवाइस लिस्ट में Vivo Y सीरीज के Vivo Y67, Vivo Y71, Vivo Y79A और Vivo Y78+ को शामिल किए गए हैं। इस स्मार्टफोन का मॉडल नंबर Vivo V2271A/PD2271 है। वहीं, वीवो इस सीरीज के स्टैंडर्ड मॉडल Vivo Y78 को जल्द भारत में लॉन्च करने की तैयारी में है।

मिलेंगे ये फीचर्स

हालांकि, इस लिस्टिंग में वीवो के इन अपकमिंग डिवाइसेज के किसी भी फीचर के बारे में जानकारी शेयर नहीं की गई है। पिछले दिनों इस फोन को चीनी सर्टिफिकेशन वेबसाइट 3C पर लिस्ट किया गया था, जहां फोन के मुख्य फीचर्स लीक हुए हैं। Vivo Y78+ में 6.67 इंच का FHD+ डिस्प्ले मिल सकता है। फोन का डिस्प्ले 90Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट कर सकता है। फोन में पंच-होल डिस्प्ले डिजाइन मिलेगा, जिसमें 32MP का सेल्फी कैमरा दिया जा सकता है।

Vivo का यह फोन MediaTek Dimensity 1080 5G प्रोसेसर के साथ आ सकता है। इस प्रोसेसर के साथ पिछले दिनों Realme 10 5G और Redmi Note 12 5G सीरीज को लॉन्च किया गया है। फोन में 5,000mAh की बैटरी और 44W फास्ट चार्जिंग फीचर दिया जा सकता है। इसके अलावा यह फोन 8GB RAM + 128GB स्टोरेज को सपोर्ट कर सकता है। फोन के कैमरे फीचर्स की बात करें तो इसके बैक में ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलेगा। फोन में 50MP का प्राइमरी, 8MP का अल्ट्रा वाइड और 2MP का मैक्रो या डेप्थ कैमरा मिल सकता है।