
Written By Manisha
Published By: Manisha | Published: Apr 23, 2023, 03:51 PM (IST)
Vivo Y78+ 5G स्मार्टफोन लॉन्च हो गया है। पहले इस फोन को लेकर कहा जा रहा था कि यह Vivo X Fold 2 फोन के साथ लॉन्च किया जाएगा। हालांकि, कंपनी ने इसे अब गुपचुप तरीके से लॉन्च कर दिया है। स्पेसिफिकेशन की बात करें, तो इस फोन में 50MP कैमरा OIS सपोर्ट के साथ आता है। इसके अलावा, फोन में Snapdragon 695 प्रोसेसर दिया गया है, जिसके साथ 12GB तक RAM और 256GB तक की स्टोरेज दी गई है। फोन की बैटरी 4,500mAh की है, जिसके साथ 44W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलता है। आइए जानते हैं इसकी कीमत और स्पेसिफिकेशन। और पढें: Vivo X Flip और Vivo X Fold 2 के साथ आज लॉन्च हो सकता है Vivo Y78+ फोन, फीचर्स लीक
कंपनी ने Vivo Y78+ 5G स्मार्टफोन में 6.78 इंच Full HD+ OLED डिस्प्ले दिया गया है। डिस्प्ले के रेजलूशन 1080 x 2400 पिक्सल है। साथ ही इसका रिफ्रेश रेट 120Hz है। डिस्प्ले की मैक्सिमम ब्राइटनेस 1,000 nits की है। इसके अलावा, यह फोन Snapdragon 695 प्रोसेसर से लैस है, जिसके साथ 12GB LPDDR4x RAM और 256GB UFS 2.2 स्टोरेज दी गई है। यह फोन Android 13 OS बेस्ड OriginOS OS 3 UI पर काम करता है। और पढें: Vivo Y78+ 5G जल्द होगा लॉन्च, NCC पर हुआ लिस्ट
फोटोग्राफी के लिए फोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसका प्राइमरी कैमरा 50MP का है। इसके साथ एक 2MP का कैमरा दिया गया है। रियर कैमरा सेटअप में डुअल एलईडी फ्लैश दिया गया है। फोन की बैटरी 4,500mAh की है, जिसके साथ 44W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है। और पढें: Vivo Y78 5G स्मार्टफोन Google play Console पर हुआ लिस्ट, लीक हुए खास फीचर्स
कनेक्टिविटी के लिए फोन में डुअल-सिम, वाई-फाई, ब्लूटूथ, जीपीएस, 3.5mm और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट दिया गया है। फोन का डायमेंशन 162.24 x 74.79 x 7.89mm और 177 ग्राम का है।
Vivo Y78+ 5G फोन को 3 वेरिएंट्स में लॉन्च किया गया है। 8GB RAM + 128GB स्टोरेज की कीमत CNY 1,599 (लगभग 19,029 रूपये) है। इसका एक 8GB RAM + 256GB स्टोरेज ऑप्शन आता है, जिसकी कीमत CNY 1,799 (21,409 रुपये) है। टॉप 12GB RAM + 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत CNY 1,999 (23,790 रुपये) है। कंपनी ने फोन को 3 कलर ऑप्शन Moon Shadow Black, Warm Sun Gold और Sky Blue में पेश किया है।