14 Aug, 2025 | Thursday
ट्रेंडिंग : रिचार्ज प्लानInstagramAmazon Offerटिप्स एंड ट्रिक

Vivo Y300 5G की लॉन्च से पहले कीमत लीक, फीचर्स भी आए सामने

Vivo Y300 5G इस सप्ताह भारतीय बाजार में दस्तक देने वाला है। हालांकि, ऑफिशियल लॉन्च से पहले ही फोन की कीमत लीक हो गई है। नीचे खबर में जानते हैं।

Published By: Ajay Verma

Published: Nov 18, 2024, 03:45 PM IST

Vivo Y300

Vivo Y300 5G इस हफ्ते भारत में लॉन्च होने वाला है। यह Y-सीरीज का नया डिवाइस है, जिसे Vivo Y200 के अपग्रेडेड वर्जन के तौर पर उतारा जाएगा। इस स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशन सामने आ चुके हैं। अब अपकमिंग मोबाइल फोन की कीमत भी लीक हो गई है। हालांकि, स्मार्टफोन ब्रांड वीवो की ओर से अभी तक कीमत को लेकर कोई अपडेट नहीं दिया गया है।

Vivo Y300 5G की कितनी होगी कीमत

91मोबाइल ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि वीवो वाय300 को 8GB+128GB और 8GB+256GB स्टोरेज ऑप्शन में पेश किया जाएगा। इसके बेस मॉडल की कीमत 21 से 22 हजार रुपये के बीच रखी जाने की उम्मीद है, जबकि टॉप मॉडल 24 से 25 हजार रुपये के बीच मिलेगा। इस अपकमिंग हैंडसेट को टाइटेनियम सिल्वर, फैन्टम पर्पल और Emerald ग्रीन कलर में खरीदा जा सकेगा। फिलहाल, वीवो वाय 300 की अभी तक असल कीमत की जानकारी नहीं मिली है।

ऐसे हो सकते हैं स्पेसिफिकेशन्स

पिछले दिनों आई मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, Vivo Y300 5G लेटेस्ट Android 15 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करेगा। इस स्मार्टफोन में 6.7 इंच का एमोलेड डिस्प्ले दिया जाएगा, जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz होगा। पावर के लिए मोबाइल फोन में क्वालकॉम का Snapdragon 4 Gen 2 प्रोसेसर, 8GB रैम और 256GB की इंटरनल स्टोरेज मिलेगी।

फोटो क्लिक करने के लिए वीवो के अपकमिंग फोन में 50MP का प्राइमरी और 2MP का सेकेंडरी लेंस दिया जा सकता है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 32MP का कैमरा मिलने की उम्मीद है।

बैटरी और कनेक्टिविटी

Vivo Y300 में 80W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करने वाली 5000mAh की बैटरी मिल सकती है। कनेक्टिविटी के लिए फोन में डुअल सिम स्लॉट, वाईफाई, जीपीएस, ब्लूटूथ, ऑडियो जैक और यूएसबी टाईप-सी पोर्ट जैसे स्पेक्स दिए जाएंगे।

TRENDING NOW

कब उठेगा पर्दा

स्मार्टफोन ब्रांड वीवो के मुताबिक, Vivo Y300 5G को 21 नवंबर को लॉन्च किया जाएगा। इसके आने से इंडियन मार्केट में Xiaomi, Oppo और Samsung जैसे ब्रांड के फोन्स को टक्कर मिलेगी।

टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।

Author Name | Ajay Verma

Select Language