
Vivo Y300 5G को कुछ दिन पहले भारत में टीज किया गया था। अब स्मार्टफोन ब्रांड वीवो ने इस स्मार्टफोन की इंडिया लॉन्च डेट अनाउंस कर दी है। यह Vivo Y200 का अपग्रेडेड वर्जन है। इस डिवाइस में Aura लाइट के साथ तीन कैमरे दिए गए हैं। इसको टाइटेनियम इंस्पायर्ड डिजाइन दिया गया है। बता दें कि Y300 से पहले Vivo Y300 Pro और Vivo Y300 Plus को बाजार में उतारा गया था।
टेक कंपनी वीवो के मुताबिक, Vivo Y300 5G को 21 नवंबर 2024 को भारत में लॉन्च किया जाएगा। इसके आने से बाजार में Xiaomi, Vivo और Realme जैसे स्मार्टफोन ब्रांड को जोरदार टक्कर मिलेगी।
The style game just got bigger. Get ready to level up your style with none other than Suhana Khan.
Launching on 21st Nov, 12PM#vivoY300 #ItsMyStyle #vivoYSeries pic.twitter.com/yeHJg7SJMY
— vivo India (@Vivo_India) November 14, 2024
हाल ही में लीक्स और मीडिया रिपोर्ट्स की मानें, तो Vivo Y300 लेटेस्ट Android 15 पर आधारित ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करेगा। इस फोन में स्मूथ फंक्शनिंग के लिए क्वालकॉम का Snapdragon 4 Gen 2 प्रोसेसर और 256GB की इंटरनल स्टोरेज दी जा सकती है। इसमें 6.67 इंच का एमोलेड डिस्प्ले मिलेगा, जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz होगा।
फोटो क्लिक करने के लिए वीवो के अपकमिंग स्मार्टफोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया जाएगा, जिसमें मेन सेंसर 50MP का होगा। हालांकि, अभी तक फोन में मिलने वाले अन्य कैमरा लेंस की कोई जानकारी नहीं मिली है।
बैटरी
Vivo Y300 में 5000mAh की पावरफुल बैटरी दी जाने की उम्मीद है। इसको 80W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट मिल सकता है। कनेक्टिविटी के लिए हैंडसेट में डुअल सिम स्लॉट, वाईफाई, जीपीएस और यूएसबी टाईप-सी पोर्ट दिया जाएगा।
वीवो ने वाय300 की लॉन्च डेट अनाउंस की है, लेकिन अभी तक कीमत को लेकर कोई अपडेट नहीं दिया है। लीक्स की मानें, तो अपकमिंग डिवाइस की कीमत 21 से 25 हजार के बीच रखी जाने की संभावना है।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Ajay Verma
Select Language