comscore

Vivo Y300 5G की लॉन्च डेट अनाउंस, इस दिन भारतीय बाजार में लेगा एंट्री

Vivo Y300 5G की लॉन्च डेट की घोषणा कर दी गई है। यह स्मार्टफोन अगले हफ्ते भारतीय बाजार में एंट्री लेने वाला है, जिससे Xiaomi, Oppo और Realme जैसे ब्रांड को टक्कर मिलेगी।

Published By: Ajay Verma | Published: Nov 14, 2024, 11:57 AM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Vivo Y300 5G को कुछ दिन पहले भारत में टीज किया गया था। अब स्मार्टफोन ब्रांड वीवो ने इस स्मार्टफोन की इंडिया लॉन्च डेट अनाउंस कर दी है। यह Vivo Y200 का अपग्रेडेड वर्जन है। इस डिवाइस में Aura लाइट के साथ तीन कैमरे दिए गए हैं। इसको टाइटेनियम इंस्पायर्ड डिजाइन दिया गया है। बता दें कि Y300 से पहले Vivo Y300 Pro और Vivo Y300 Plus को बाजार में उतारा गया था। news और पढें: 8GB RAM, 256GB स्टोरेज और 50MP कैमरा वाले Vivo Y300 5G को 1164 रुपये देकर घर लाने का मौका, Amazon की डील

Vivo Y300 5G Launch Date

टेक कंपनी वीवो के मुताबिक, Vivo Y300 5G को 21 नवंबर 2024 को भारत में लॉन्च किया जाएगा। इसके आने से बाजार में Xiaomi, Vivo और Realme जैसे स्मार्टफोन ब्रांड को जोरदार टक्कर मिलेगी। news और पढें: 32MP सेल्फी कैमरा 8GB RAM, 80W फास्ट चार्जिंग वाले Vivo Y300 5G पर 7000 का Discount, Flipkart पर मिल रही जबरदस्त छूट

ऐसे हो सकते हैं स्पेसिफिकेशन्स

हाल ही में लीक्स और मीडिया रिपोर्ट्स की मानें, तो Vivo Y300 लेटेस्ट Android 15 पर आधारित ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करेगा। इस फोन में स्मूथ फंक्शनिंग के लिए क्वालकॉम का Snapdragon 4 Gen 2 प्रोसेसर और 256GB की इंटरनल स्टोरेज दी जा सकती है। इसमें 6.67 इंच का एमोलेड डिस्प्ले मिलेगा, जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz होगा।

फोटो क्लिक करने के लिए वीवो के अपकमिंग स्मार्टफोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया जाएगा, जिसमें मेन सेंसर 50MP का होगा। हालांकि, अभी तक फोन में मिलने वाले अन्य कैमरा लेंस की कोई जानकारी नहीं मिली है।

बैटरी

Vivo Y300 में 5000mAh की पावरफुल बैटरी दी जाने की उम्मीद है। इसको 80W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट मिल सकता है। कनेक्टिविटी के लिए हैंडसेट में डुअल सिम स्लॉट, वाईफाई, जीपीएस और यूएसबी टाईप-सी पोर्ट दिया जाएगा।

Vivo Y300 5G की संभावित कीमत

वीवो ने वाय300 की लॉन्च डेट अनाउंस की है, लेकिन अभी तक कीमत को लेकर कोई अपडेट नहीं दिया है। लीक्स की मानें, तो अपकमिंग डिवाइस की कीमत 21 से 25 हजार के बीच रखी जाने की संभावना है।