08 Sep, 2025 | Monday
ट्रेंडिंग : रिचार्ज प्लानInstagramAmazon Offerटिप्स एंड ट्रिक

Vivo Y200 5G की कीमत लॉन्च से पहले लीक, जानें कब लेगा भारत में एंट्री

Vivo Y200 5G की भारत में लॉन्चिंग कन्फर्म हो गई है। इसे कई शानदार फीचर्स के साथ लाया जाएगा। फोन के खास स्पेसिफिकेशन भी खुलासा हो गया है।

Published By: Mona Dixit

Published: Oct 13, 2023, 01:28 PM IST

Vivo Y100A 5G

Story Highlights

  • Vivo Y200 5G को इस महीने के अंत में लॉन्च किया जा सकता है।
  • फोन में 64MP का मेन कैमरा मिलने की उम्मीद है।
  • वीवो का यह फोन इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ आ सकता है।

Vivo Y200 5G की लॉन्चिंग भारत में कन्फर्म हो गई है। कंपनी ने अपने ऑफिशियल एक्स अकाउंट से ट्वीट कर बताया है कि यह देश में जल्द लॉन्च होगा। कुछ दिनों पहले आई लीक रिपोर्ट में स्मार्टफोन के फीचर्स का भी खुलासा हो गया था। फोन को Google Play Console पर भी स्पॉट किया जा चुका है। अब लेटेस्ट रिपोर्ट में वीवो के अपकमिंग 5G स्मार्टफोन की कीमत और लॉन्च टाइमलाइन रिवील हुई है। रिपोर्ट की मानें तो स्मार्टफोन को भारतीय बाजार में 25 हजार रुपये से कम में लॉन्च किया जाएगा। फोन बड़े डिस्प्ले और दमदार प्रोसेसर के साथ आएगा। आइये, लॉन्च डिटेल और कीमत जानते हैं।

Vivo Y200 5G India Launch Details

MySmartprice की लेटेस्ट रिपोर्ट के अनुसार, Vivo Y200 5G फोन भारत में इस महीने के अंत में लॉन्च होगा। इसकी कीमत भारत में 24 हजार रुपये से कम होगी। हालांकि, ध्यान रखें कि अभी तक कंपनी ने फोन की लॉन्च डेट और कीमत को लेकर कोई ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं की है। कंपनी जल्द लॉन्च डेट की घोषणा कर सकती है।

स्मार्टफोन में मिल सकते हैं ये फीचर्स

फीचर्स की बात करें तो कंपनी Vivo Y200 5G स्मार्टफोन को 120Hz रिफ्रेश रेट वाले AMOLED डिस्प्ले के साथ लॉन्च कर सकती है। फोन 7.69mm मोटा होगा। फोटोग्राफी के लिए इस फोन के बैक साइड में 64MP का प्राइमरी कैमरा दिया जा सकता है, जो OIS सपोर्ट के साथ आएगा। इस फोन में Vivo V27 Pro जैसा Smart Aura Light मिलेगा।

TRENDING NOW

पिछली लीक रिपोर्ट के अनुसार, स्मार्टफोन में 6.67 इंच का डिस्प्ले मिलेगा। फोन Snapdragon 4 Gen 1 SoC से लैस हो सकता है। यह Android 13 पर रन करेगा। इसमें 8GB RAM मिलने की उम्मीद है। स्मार्टफोन में 4800mAh की बैटरी मिल सकती है। बैक साइड में 2MP का पोट्रेट कैमरा भी दिया जा सकता है। फोन 44W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगा। इसमें इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर मिल सकता है। फोन की सटीक कीमत और फीचर्स तो लॉन्चिंग के समय ही पता चलेंगे। लॉन्च के साथ फोन में इससे अलग कई फीचर्स मिल सकते हैं।

टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।

Author Name | Mona Dixit

Select Language